राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त को आरयूएचएस में मिली बेहतरीन व्यवस्थाएं, कोरोना वाॅरियर्स को दिए प्रशस्ति पत्र

संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने आरयूएचएस अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाएं मिलने पर चिकित्सकों व मेडिकल स्टाॅफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संभागीय आयुक्त ने बुधवार को आरयूएचएस अस्पताल का आकस्मिक विजिट किया. उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया तो आपातकालीन मरीजों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं और आईसीयू में शानदार प्रबंधन मिला.

By

Published : Dec 24, 2020, 2:24 AM IST

samit sharma ruhs visit,  jaipur news
संभागीय आयुक्त को आरयूएचएस में मिली बेहतरीन व्यवस्थाएं, कोरोना वाॅरियर्स को दिए प्रशस्ति पत्र

जयपुर. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने आरयूएचएस अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाएं मिलने पर चिकित्सकों व मेडिकल स्टाॅफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संभागीय आयुक्त ने बुधवार को आरयूएचएस अस्पताल का आकस्मिक विजिट किया. उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया तो आपातकालीन मरीजों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं और आईसीयू में शानदार प्रबंधन मिला.

पढ़ें:BTP ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस के पक्ष में बचे 119 विधायक

चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाॅफ निर्धारित यूनिफाॅर्म में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए मिले. रोगियों ने भी डाॅक्टर और स्टाॅफ की ओर से की जा रही सार-संभाल एवं सेवा भावना की तारीफ की. इस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी-कार्मिकों की सेवाओं की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी बांटे. संभागीय आयुक्त ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राचार्य डाॅ. सुधीर भंडारी एवं अधीक्षक डाॅ. अजित सिंह को निर्देशित किया. आरयूएचएस में रोगियों की संख्या में बहुत कमी आने पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही आने वाले समय में कोविड वैक्सिन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा.

कोरोना वाॅरियर्स को बांटे प्रशस्ति पत्र

एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. राधेश्याम चेजारा, रेजिडेंट चिकित्सक डाॅ. गोविन्द रांकावत एवं डाॅ. सलाज, सीनियर रेजिडेंट डाॅ. अनुराग शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अराधना सिंह एवं डाॅ. राजेन्द्र कसाना, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. अनुराग लामोर, मेल नर्स-प्रथम श्री उमराव मौर्य, स्टाॅफ नर्स-द्वितीय श्रीमती विनिता शेखावत एवं श्रीमती जाॅर्ज ब्लेसी, मेल नर्स-द्वितीय श्री यज्ञप्रिय शर्मा एवं श्री पंकज चौधरी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मपाल चौधरी, डॉ. संजय गोयल, डॉ. वशिष्ट चारण, डॉ. छिगन लाल बिराणीया, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. दौलत सिंह, डॉ. अविकेश अग्रवाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details