जयपुर. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने आरयूएचएस अस्पताल में बेहतरीन व्यवस्थाएं मिलने पर चिकित्सकों व मेडिकल स्टाॅफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संभागीय आयुक्त ने बुधवार को आरयूएचएस अस्पताल का आकस्मिक विजिट किया. उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया तो आपातकालीन मरीजों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं और आईसीयू में शानदार प्रबंधन मिला.
पढ़ें:BTP ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस के पक्ष में बचे 119 विधायक
चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाॅफ निर्धारित यूनिफाॅर्म में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए मिले. रोगियों ने भी डाॅक्टर और स्टाॅफ की ओर से की जा रही सार-संभाल एवं सेवा भावना की तारीफ की. इस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी-कार्मिकों की सेवाओं की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी बांटे. संभागीय आयुक्त ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राचार्य डाॅ. सुधीर भंडारी एवं अधीक्षक डाॅ. अजित सिंह को निर्देशित किया. आरयूएचएस में रोगियों की संख्या में बहुत कमी आने पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही आने वाले समय में कोविड वैक्सिन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा.