राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त का चिकित्सा विभाग को सख्त निर्देश, कहा- अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को निशुल्क दवा, जांच की सुविधा उपलब्ध करवाएं - Divisional Commissioner Dr. Samit Sharma

संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराकर सुशासन स्थापित करने के निर्देश देकर सभी लम्बित प्रकरण 30 दिन में निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग अस्पताल में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं.

jaipur news,  rajasthan news
संभागीय आयुक्त का चिकित्सा विभाग को सख्त निर्देश, कहा- अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को निशुल्क दवा, जांच की सुविधा उपलब्ध करवाएं

By

Published : Dec 24, 2020, 2:25 AM IST

जयपुर. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराकर सुशासन स्थापित करने के निर्देश देकर सभी लम्बित प्रकरण 30 दिन में निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग अस्पताल में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं. समित शर्मा बुधवार को जिला परिषद के वीसी रूम से संभाग के सभी जिला कलक्टर्स, उपखण्ड अधिकारी एवं संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि अधिकारी-कार्मिक समय पर आए कार्यालय और पूरी ईमानदारी से गुणवतापूर्ण सेवाएं प्रदान करें. अच्छा काम करने वाले कार्मिकों को संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का संभाग स्तर पर माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी केवल कागजी निस्तारण कर अधीनस्थ अधिकारी को स्थानान्तरित नहीं करें, बल्कि वास्तविक निस्तारण करें.

पढ़ें:बीटीपी ने सरकार से समर्थन वापस लिया, लेकिन जो आरोप मालवीय ने लगाए थे उसकी सरकार कराए जांच: बीजेपी

राजस्व संबंधित मामलों पर चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि दस वर्ष से अधिक समय से लम्बित राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण कर फैसलों की क्रियान्विति सुनिश्चित कराएं. इसी प्रकार नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी जैसे राजस्व संबंधित अन्य सामान्य कार्य बिना सिफारीश एवं दबाव के तय समय में कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने गांवों में बन्द रास्तों को खुलवाने के साथ पगडंडी एवं कदमी रास्तों को रिकाॅर्ड में पक्का करवाने के निर्देश दिए.

चिकित्सा विभाग का दायित्व निर्धारित किया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरतने पर आचरण नियमों के अनुसार ठोस कार्रवाई करें. उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को एक रुपए प्रतिकिलो गेहूं के लाभार्थियों को शत प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने स्कूल एवं काॅलेज शिक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी की प्रोफाइल तैयार करने के साथ ही गूगल क्लासरूम के माध्यम से अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए और उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि सभी विभागों के कार्मिक अपने कार्य का स्वयं आंकलन करें एवं आमजन को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करें.

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के विषयों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मनरेगा में स्थायी परिसम्पत्ति सृजन संबंधी कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत करें. उन्होंने कनिष्ठ तकनीकी सहायक से लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तक सभी अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही राज्य सरकार के ‘पूरा काम पूरा दाम’ अभियान का उद्देश्य सफल हो सके.

स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियो की कोरोना काल में अच्छी सेवाओं के लिए प्रशंसा करते हुए इन्दिरा रसोई योजना का बेहतर ढंग से संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भोजन गुणवत्तापूर्ण हो, बैठने की समुचित व्यवस्था हो, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और 300 भोजन प्रति रसोई प्रतिदिन का लक्ष्य प्राप्त करें. पुलिस अधिकारियों को अलवर एवं भिवाड़ी में किसान आंदोलन से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने, आपसी समझाइश से रास्तों को खुला रखने, गौतस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, महिला अत्याचार रोकने, आर्म्स एक्ट संबंधी अभियोजन स्वीकृतियों का शीघ्र निस्तारण करने एवं समन्वय से कार्य कर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के निर्देश दिए.

खनन विभाग को अवैध खनन रोकने, पूर्ण पारदर्शिता से नए खनन पट्टे आवंटित करने, खनन क्षेत्र में पौधारोपण करवाने तथा आवंटित राजस्व लक्ष्य पूरा करने, आबकारी विभाग को शराब दुकानों का निरीक्षण करने, अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. परिवहन विभाग को बगैर दलालों के कार्य करने, अलवर में फर्जी सील से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने और वन विभाग को प्रवासी पक्षियों वाले स्थानों के वेटलैंड के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंस में 21 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

अच्छा काम करने वाले 9 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र

संभागीय आयुक्त ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की अनुशंसा पर अच्छा काम करने वाले 9 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. पीएचईडी विभाग के रामलखन मीणा एवं कमल नारायण मीणा, जेवीवीएनएल के हरि ओम शर्मा, श्रम विभाग की अंकिता महर्षि, दुष्यंत कुमार एवं पवन कुमार योगी, खनन विभाग के संजय शर्मा एवं पिंक राव सिंह तथा आयुर्वेद विभाग के राजेन्द्र सिंह चौहान को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details