राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU के कुलपति की शिकायतों पर संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आरके कोठारी की शिकायतों के खिलाफ बनाई गई जांच कमेटी के संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में कुलपति के खिलाफ लिखित में शिकायत ली. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों, कर्मचारियों ने लिखित में अपनी शिकायत संभागीय आयुक्त को दी.

Rajasthan University News, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 4:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आरके कोठारी के खिलाफ वित्तीय घोटाले और भर्तियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद राजभवन से जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई. कमेटी के अधिकारी केसी वर्मा ने गुरुवार को गेस्ट हाउस में लिखित में शिकायतें ली. इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों से भी लिखित में शिकायतें ली गई.

पढ़ें- बहरोड़ पपला फरारी मामले में दो 50-50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि वित्त विभाग की आज्ञा के बिना और सिंडिकेट सदस्य से बिना चर्चा किए बजट को पास किया गया. नई लाइब्रेरी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन न तो पैसों का हिसाब कुलपति के पास है और न ही उस लाइब्रेरी को शुरू किया गया है. विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में शिक्षक नहीं है, लेकिन छात्रों को डिग्रियां वितरित की जा रही हैं.

RU के कुलपति की शिकायतों पर संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई

इसी बीच विश्वविद्यालय के छात्र भी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेस्ट हाउस आए और लिखित में शिकायतें दी. जांच अधिकारी केसी वर्मा ने बताया कि सभी की लिखित में शिकायत ली जा रही है. इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर राजभवन भेजी जाएगी. राजभवन से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details