राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित - Divisional Commissioner Dr. Samit Sharma inspection

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को दूदू उपखण्ड की ग्राम पंचायत पड़ासोली के कार्यालयों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत, बैंक, ई-मित्र केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस कुछ जगह अनियमितता पाई गई तो कुछ जगह स्थिति बेहतर थी.

Visit of Gram Panchayat of Dudu subdivision, संभागीय निरीक्षण ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 6, 2021, 11:10 PM IST

जयपुर.संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को दूदू उपखण्ड की ग्राम पंचायत पड़ासोली के कार्यालयों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत, बैंक, ई-मित्र केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी देखने को मिली. उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटका मिला और नर्सिग कर्मी भी कार्यालय से नदारद थे. डॉ. शर्मा ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान पड़ासोली ग्राम विकास अधिकारी लाल मोहम्मद ड्यूटी समय पर कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित रहने का कारण पूछने पर उन्होंने दो स्थानों का अतिरिक्त कार्यभार अपने पास होना बताया. इस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित एसडीएम को जांच के निर्देश दिये. जांच में पाया गया कि ग्राम विकास अधिकारी न तो पड़ासोली ग्राम पंचायत में आए थे और न ही अतिरिक्त चार्ज वाले स्थान मौजमाबाद ग्राम पंचायत में पहुंचे.

दोनों ही जगह पर अनुपस्थित रहने के दोषी पाए गये. दो पारी के हाजिरी के कॉलम वाला रजिस्टर भी नहीं पाया गया. साथ ही दोपहर 2.30 बजे तक रजिस्टर में कॉलम खाली मिले. मूवमेन्ट रजिस्टर भी संधारित नहीं पाया गया. सूचना पट्ट पर भी आमजन के लिए भी कोई सूचना नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें:शर्तों के साथ 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी दंडनीय कार्रवाई

अनाधिकृत अनुपस्थिति एवं निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर शर्मा ने असन्तोषप्रद व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तथा विकास अधिकारी दूदू को लाल मोहम्मद को निलंबित करने के आदेश दिए. एएनएम रेखा को 17 सीसीए की चार्जशीट तथा ब्लॉक सीएमएचओ श्याम सुन्दर दायमा को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए. ग्राम पंचायत के कार्यालय में एक ग्राम रोजगार सहायक के अलावा सभी कार्मिक, ई-मित्र कियोस्क धारी भी अनुपस्थित मिले और केन्द्र बंद पाया गया.

ग्राम पंचायत स्थित ई-मित्र प्लस मशीन भी अनुपयोगी पाई गई. संभागीय आयुक्त ने मौके पर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर को ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-द्वितीय डॉ. हंसराज को भी गंभीरता से पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए.

अच्छे काम पर अध्यापकों को दी चॉकलेट

शर्मा ने कहा कि राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी, अनुशासन आवश्यक है जिससे आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाई जाती है तो लापरवाह कार्मिकों को नोटिस जारी किये जाएंगे. इसके बाद शर्मा ने दूदू उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया जहां सभी अध्यापक उपस्थित मिले.

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने अध्यापकों की ओर से संधारित किये जा रहे पोर्ट फोलियों का अवलोकन किया तथा स्माइल टू के निर्देशों की पालना की जानकारी भी ली जो सही स्थिति में मिली. इस पर संभागीय आयुक्त ने खुशी जाहिर की तथा अध्यापकों को चॉकलेट भी दी. राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए शर्मा ने पारदर्शिता व जवाबदेहिता के लिए 1.30 बजे तक कार्यालय आवश्यक रूप से खुला रखने और संबंधित कार्मिकों के कार्यालय में ही उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details