जयपुर.शहर के मैरिज गार्डनों में स्थित रसोई घरों में होने वाली गंदगी को लेकर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई है. साथ ही इसके लिए संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को एक पत्र लिखा है, जिसमें मैरिज गार्डनों में स्थित रसोई घरों की जांच करने को कहा है.
मैरिज गार्डनों की रसोई में गंदगी से संभागीय आयुक्त नाराज जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर जोगाराम को पत्र लिखकर शहर के सभी मैरिज गार्डनों में खाना बनाने वाली जगह का निरीक्षण करवाने को कहा है. साथ ही इसके लिए एक टीम भेजने का निर्देश भी दिया है.
पढ़ेंः भाजपा में घनश्याम तिवाड़ी की वापसी की सुगबुगाहट, संघ के जरिए वापसी की कोशिश
सम्भागीय आयुक्त केसी वर्मा ने मैरिज गार्डनों को इसके लिए पाबन्द करने के लिए भी कहा है कि जिस जगह खाना बनता है, वह जगह स्वच्छ हो. साथ ही खाना बनाने में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही बताया कि खाना बनाने की स्थान के आस-पास शौचालय नहीं होना चाहिए. वहीं जिन मैरिज गार्डनों में टॉयलेट की समुचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें पर्याप्त संख्या में टॉयलेट रखने के लिए भी निर्देशित किया जाए.
संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा कि हमें ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि मैरिज गार्डनों में जहां खाना तैयार होता है, वह गार्डन की सबसे गंदी जगह होती है. कई मैरिज गार्डनों में टॉयलेट भी उसके आसपास होते हैं. इस कारण वह खाना वहां खाने के दूषित होने का अंदेशा बना रहता है. आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो, इसीलिए मैरिज गार्डनों के रसोई घरों की जांच करने के लिए जिला कलेक्टर जोगाराम को पत्र लिखा है.