जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के सभी 39 पदाधिकारियों को उनके जिले आवंटित कर दिए गए हैं. कार्यकारिणी में मौजूद सभी 7 उपाध्यक्षों को प्रदेश के 7 संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है और महासचिव और सचिव को जिलों का प्रभार दिया गया है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के सचिव ललित तुनवाल और राम सिंह कस्वा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का प्रभारी बनाया गया है.
रविवार को दोपहर 3 बजे गोविंद डोटासरा की कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित होगी, जिसमें भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचेंगे और इस बैठक में भाग लेंगे. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिन जिलों की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है वह इस प्रकार है-
1. जयपुर संभाग- जयपुर संभाग का प्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष और विधायक गोविंद राम मेघवाल को बनाया गया है. इसी तरीके से जयपुर संभाग में आने वाले जिलों के प्रभारी के तौर पर जिन नेताओं को लगाया गया है, उनमें जयपुर का प्रभारी विधायक और प्रदेश कांग्रेस महासचिव रीटा चौधरी को, अलवर का प्रभारी सचिव जसवंत गुर्जर को, दौसा का प्रभारी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर को, सीकर का प्रभारी सचिव विशाल जांगिड़ को और झुंझुनू का प्रभारी सचिव फूल सिंह ओला को बनाया गया है.
2. अजमेर संभाग- अजमेर संभाग का प्रभारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा को बनाया गया है. वहीं अजमेर में आने वाले जिलों के प्रभारी की बात की जाए तो अजमेर का प्रभारी विधायक और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हाकम अली को, टोंक का प्रभारी सचिव महेंद्र खेड़ी को, नागौर का प्रभारी सचिव गजेंद्र सांखला को, भीलवाड़ा का प्रभारी सचिव मुकेश वर्मा को बनाया गया है.
3. भरतपुर संभाग- भरतपुर संभाग का प्रभारी विधायक और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह को बनाया गया है. भरतपुर संभाग में आने वाले जिलों भरतपुर का प्रभारी विधायक और कांग्रेस महासचिव वेद सोलंकी को बनाया गया है. वहीं धौलपुर और करौली का प्रभारी राजस्थान कांग्रेस सचिव ललित यादव को बनाया गया है. सवाई माधोपुर का प्रभारी सचिव देशराज मीणा को बनाया गया है.
पढ़ें-मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष