राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बाजार खुलने के साथ बदमाशों की सक्रियता को देखते हुए District Special Team अलर्ट - लॉकडाउन 5.0

Lockdown में रियायत के साथ ही राजधानी में बदमाशों की गैंग सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए District Special Tea अलर्ट मोड पर है. विशेष निगरानी के साथ हर थाना स्तर पर बदमाशों को पाबंद करना भी शुरू कर दिया गया है.

district special team alert  activity of miscreants  jaipur news  जयपुर की खबर  बदमाश सक्रिय  लॉकडाउन 5.0  डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम
District Special Team अलर्ट

By

Published : Jun 2, 2020, 4:46 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन 5.0 के साथ ही विभिन्न तरह की रियायतें दी गई हैं और अब राजधानी जयपुर में भी तमाम बाजार खुल चुके हैं. बाजारों के खुलने के साथ ही राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बदमाशों की विभिन्न गैंग सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट मोड पर रखा है.

District Special Team अलर्ट

इसके साथ ही ऐसे बदमाश, जो पूर्व में अनेक वारदातों में शामिल रह चुके हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही हर थाना स्तर पर बदमाशों को पाबंद करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित थी, जिसके चलते बदमाशों की विभिन्न गैंग किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दे पाई. वहीं जिस तरह से लॉकडाउन के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में रियायतें दी गईं और अब राजधानी के तमाम बाजार खुल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःकोटा: पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी को मारा चाकू, पति-पत्नी गिरफ्तार

ऐसे में एक बार फिर से बदमाशों की विभिन्न गैंग एक्टिव हो चली है, जिसे देखते हुए बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को अलर्ट किया गया है. वहीं राजधानी में सक्रिय हुई चेन स्नैचिंग, वाहन चुराने और ईंधन चुराने वाली गैंग पर पुलिस ने लगाम भी लगाई है.

ऐसे बदमाशों पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जो पूर्व में अनेक वारदातों को गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे चुके हैं. साथ ही दूसरे जिलों से जयपुर में आकर वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के सदस्यों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details