राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लेकर 23 अप्रैल को सीएम कार्यालय को रिपोर्ट देंगे जिला प्रभारी सचिव - कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा

गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सात जिला प्रभारी सचिव को मैदान में उतारा है. ये प्रभारी सचिव अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव को रिपोर्ट देंगे.

jaipur news, rajasthan CM office
कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लेकर 23 अप्रैल को सीएम कार्यालय को रिपोर्ट देंगे जिला प्रभारी सचिव

By

Published : Apr 21, 2021, 9:16 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रभारी सचिव को मैदान में उतार दिया है. प्रभारी सचिव जिलों में कोरोना रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. प्रशानिक विभाग की जारी आदेश के अनुसार 7 जिलों के प्रभारी सचिवों को अपने क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. समीक्षा कर सभी जिला प्रभारी सचिव 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव को रिपोर्ट देंगे.

यह भी पढ़ें-कोटा में मरीज भगवान भरोसे, 30 मिनट में खाली हो रहे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर...टूट रही सप्लाई चेन

कोरोना बचाव और नियंत्रण के लिए आईएएस और आरएएस की सेवाएं कलेक्टर्स और चिकित्सा सचिव को सौंपने के बाद अब जिला प्रभारी सचिवों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. 7 जिला प्रभारी सचिवों को उनके प्रभार वाले जिलों में भ्रमण करके कोरोना बचाव और नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. ये जिला प्रभारी सचिव समीक्षा रिपोर्ट 23 अप्रैल तक मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव को भेजेंगे.

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

  • आईएएस भास्कर सावंत को जयपुर
  • आईएएस नवीन महाजन को जोधपुर
  • राजेश यादव को कोटा
  • अजिताभ शर्मा को उदयपुर
  • भवानी सिंह देथा को अजमेर
  • समित शर्मा को अलवर
  • और कुंजी लाल मीणा को भीलवाड़ा में हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details