जयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला परिषद जयपुर के जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया 6 सितम्बर सोमवार को होगी. जिला प्रमुख के चुनाव के लिए प्रक्रिया जयपुर मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में एवं पंचायत समितियों के प्रधानों के चुनाव की प्रक्रिया सम्बन्धित पंचायत समितियों के लिए निर्धारित स्थलों पर होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति कोटपूतली, पावटा, विराटनगर, शाहपुरा, गोविन्दगढ़, सांभरलेक, दूदू, झोटवाड़ा, आमेर, जालसू, फागी, जमवारामगढ़, सांगानेर, बस्सी एवं चाकसू में पंचायत समिति प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया सम्बन्धित पंचायत समिति के कार्यालय पर होगी.
इसके अलावा किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति प्रधान के लिए तहसील कार्यालय किशनगढ रेनवाल, जोबनेर पंचायत समिति प्रधान के लिए श्रीकर्ण नरेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोबनेर भूतिया हॉल, मौजमाबाद पंचायत समिति प्रधान के लिए तहसील कार्यालय मौजमाबाद इजलास, माधोराजपुरा पंचायत समिति प्रधान के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र माधोराजपुरा, आंधी पंचायत समिति प्रधान के लिए उप तहसील कार्यालय आंधी, तूंगा पंचायत समिति प्रधान के लिए उप तहसील तूंगा इजलास एवं कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया तहसील कार्यालय कोटखावदा पर सम्पन्न होगी.