राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगंज थाने पर पीपीई किट और रात में भी एम्बुलेंस रखने के निर्देश, पुलिस को मिली ये 'खास' हिदायत - corona virus news update

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं, जयपुर में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने रामगंज और खो नागोरियान क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से बाहर अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का आवागमन नहीं होना चाहिए.

ramganj news, rajasthan news,
जिला कलेक्टर ने किया क्षेत्रों का दौरा

By

Published : May 3, 2020, 12:34 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:35 PM IST

रामगंज (जयपुर). जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने शनिवार को चारदीवारी में रामगंज और आगरा रोड पर खो नागोरियान क्षेत्र का दौरा कर कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने, आवश्यक सामानों की आपूर्ति, सैनिटाइजेशन सहित सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

रामंगज थाने में चिकित्सा विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि चारदीवारी के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से बाहर अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का आवागमन नहीं होना चाहिए.

उन्होंने रामगंज थाने में हर समय 25 पीपीई किट उपलब्ध कराने और रात में भी हर समय दो एम्बुलेंस तैयार कर खड़ी रखने के चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अगले दस दिन एम्बुलेंस का मूवमेंट कलैण्डर मय स्टाफ के नाम के जिला प्रशासन को देने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया.

जिला कलेक्टर ने शहर में चारदीवारी और बाहर सभी सब्जी ठेले वालों, दूध विक्रेताओं, पीडीएस दुकानदारों, गैस वितरण करने वालों और किराना सामान के दुकानदारों की रेण्डम सैम्पलिंग करवाने और उनकी व्यापक आईईसी के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट्स को जहां घर में ही पूरे प्रोटोकॉल की पालना के साथ होम क्वारेंटाइन किया जाना संभव हो वहां प्राथमिकता से उन्हें होम क्वारेंटाइन ही किए जाने के ही प्रयास किए जाएं.

पढ़ें-TOP 10 @9PM: जानिए दिनभर आज क्या रहा खास

डॉ.जोगाराम ने खो-नागोरियान थाने में भी चिकित्सा, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में कोरोना प्रसार को रोकने और आवश्यक सामानों की आपूर्ति, राशन और अन्य सम्बन्धित प्रबन्धों की समीक्षा की. यहां भी सभी सब्जी ठेलेवालों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण देने और सब्जी ठेलों की अधिक संख्या को देखते हुए दिन और क्षेत्र के अनुसार उनके संचालन की संभावना देखने के लिए अधिकारियों को कहा.

उन्होंने निर्देश दिया कि चारदीवारी या कर्फ्यू क्षेत्र से आने वाले चिकित्सकों की भी कोराना जांच की जाए. इस दौरे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, एडीएम द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, एडीएम नॉर्थ बीरबल सिंह, एडीएम ईस्ट राजीव पाण्डे, सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा और अन्य कई अधिकारी साथ थे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details