राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कलेक्टर जोगाराम ने किया राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

जयपुर में एक नीजी विद्यालय में शानिवार के दिन चार दिवसीय राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई जिसमें कई टीमों के हिस्सा लिया.

जयपुर खेल प्रतियोगिता,  Jaipur news
जिला कलेक्टर जोगाराम ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

By

Published : Dec 28, 2019, 10:56 PM IST

जयपुर.जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने शनिवार को मानसरोवर स्थित नीजी विद्यालय में राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर ने किया. जिसमें कई टीमों में भाग लिया.

जिला कलेक्टर जोगाराम ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

इस अवसर पर जिला कलेक्टर जोगाराम ने मंडल द्वारा ई ऑक्शन में विश्व रिकॉर्ड बनाने पर मंडल कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने मंडल की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. यह प्रतियोगिता 4 दिन तक चलेगी और इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया है.

पढ़ेंःजेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत का मामला, पायलट बोले- लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई होगी

राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह रमणा ने बताया कि शनिवार को हुए खेलों में फुटबॉल और वॉलीबॉल में मुख्यालय की टीम ने जोन तृतीय की टीम को हराया. इसके साथ ही क्रिकेट में जोन प्रथम और मुख्यालय की टीम विजय रही. बॉस्केटबॉल में जोन द्वितीय और मुख्यालय ने बाजी मारी.

इस अवसर पर मुख्य अभियंता केसी मीणा, जीएस वाघेला, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ सिंह, महामंत्री प्रदीप शर्मा और सभा अध्यक्ष डॉ शशिकांत शर्मा सहित प्रदेशभर के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details