जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने निराश्रित, बेघर, बेसहारा और खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से कहा कि पिछले सालों की भांति इस बार भी सर्दी में पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों का निर्माण किया जाए.
जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने रैन बसेरा स्थापित करने के दिए निर्देश जिला कलेक्टर ने नगर निगम, सभी 10 नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को उनमें सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था जल्दी करने और क्षेत्र में आमजन में इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है. जिससे किसी भी व्यक्ति की ठंड से मौत ना हो सके. यादव ने कहा कि ऐसे स्थानों का चयन किया जाए, जहां ऐसे असहाय लोग रहते हैं. वहां से इनको रैन बसेरों में स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक वाहन आदि की भी व्यवस्था की जाए. रैन बसेरों की स्थापना के लिए किसी राजकीय और सार्वजनिक भवन का भी प्रयोग किया जा सकता है या तो वाटरप्रूफ टेंट्स भी लगाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें. प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की सर्किलवार समीक्षा, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के दिए निर्देश
वहीं अधिक ठंड के दौरान ताप के लिए लकड़ियों और कोयले आदि की व्यवस्था की जाए. रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों को बिछाने के लिए साफ-सुथरे गद्दे, दरिया, ओढ़ने के लिए कंबल और रजाइयों और पेयजल की भी व्यवस्था की जाए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम और द्वितीय को अस्थाई रैन बसेरों की सूची नगर निगम, नगर पालिकाओं, उपखंड अधिकारियों से प्राप्त करने को कहा. साथ ही रात्रि विश्राम करने वाले लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त दवाइयों की भी व्यवस्था करने को कहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि मोबाइल टीमों का भी गठन किया जाए. जो समय-समय पर रैन बसेरा में जाकर रात्रि विश्राम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें और उन्हें दवाइयां दे.
यह भी पढ़ें. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गिने चुने कार्यकर्ताओं ने ही सुनी PM मोदी की 'मन की बात'
इन रैन बसेरों में विश्राम करने वाले परिवारों, व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सुविधाएं, ओढ़ने बिछाने के लिए आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. रैन बसेरों में आधारभूत सुविधाओं जैसे स्नानागार, शौचालय की व्यवस्था पिछले साल की तरह की जाए और इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कलेक्टर ने रेलवे शुरू की सूची क्षमता और वहां रुकने वाले व्यक्तियों की सूची जिला प्रशासन को देने की भी निर्देश दिए हैं.