जयपुर.जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने एमजीडी स्कूल की प्रिंसिपल को जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त किए बिना अभिभावकों को भ्रमित कर प्रायोगिक परीक्षा करवाने एवं राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला कलेक्टर नेहरा ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से प्रायोगिक परीक्षा करवाने के लिए जिला प्रशासन से कोई लिखित अनुमति नहीं ली गई थी.
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. इसपर जब जांच के लिए स्कूल में टीम भेजी गई तो स्कूल प्रशासन की ओर से जांच के लिए गई टीम को भी 3 घंटे तक बिठाए रखा जो कि एक निंदनीय कृत्य है.
पढ़ें:कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी