राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : होली पर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को दिए विशेष निर्देश - जयपुर खबर

जयपुर कलेक्टर डॉ जोगाराम ने होली के पर्व के चलते जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिले में होली के त्योहार के चलते बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, District Collector gave instructions
जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

By

Published : Mar 9, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर.जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने होली पर जिले में होलिका दहन और धुलंडी के त्यौहार को देखते हुए व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों को विशेष निर्देश दिए हैं. कलेक्टर जोगाराम ने जयपुर नगर निगम को होली और धुलंडी के पर्व पर शहर में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

होली पर जिला कलेक्टर ने दिए विशेष निर्देश

उन्होंने कहा कि होलिका दहन के बाद कोयले, अधजली लकड़ियों और राख से गंदगी बढ़ती है. साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. पानी और रंगों से गंदगी बढ़ती है, इसलिए होली पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन वाहन के साथ स्टॉफ 9 और 10 मार्च को थाना रामगंज, माणक चौक, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, कोतवाली, लाल कोठी, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सांगानेर, मानसरोवर, वैशाली नगर और पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर पर प्रतिदिन 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तैनात की जाए.

साथ ही पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जयपुर जिले में शांति व्यवस्था माकूल करने के निर्देश दिए. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने के भी निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने जयपुर विद्युत वितरण निगम को होली और धुलंडी पर अनियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:Holi के अनोखे रंग: चंग की थाप पर बता रहे कैसे करना है Corona से बचाव

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 10 मार्च को दोपहर 12:00 से 6:00 बजे तक पानी की अतिरिक्त सप्लाई करने को कहा है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम और द्वितीय को एंबुलेंस वाहन, चिकित्सक स्टाफ, आवश्यक उपकरण दवाइयों के साथ 10 मार्च को थाना रामगंज, माणक चौक, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, कोतवाली, लाल कोठी, मालवीय नगर, आदर्श नगर सांगानेर, मानसरोवर सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तैनात करने के निर्देश दिए. साथ ही उनके अधीन जयपुर शहर और ग्रामीण के खाद्य निरीक्षक को होली के त्यौहार पर दुकानदारों की ओर से बेचे जाने वाली मिठाइयों, मावा, दूध आदि की बिक्री की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं औषधि नियंत्रक अधिकारियों को रंग गुलाल में केमिकल की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details