राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना काम नहीं निकलें बाहर, लॉकडाउन का करें पालन, नहीं तो होगी कार्रवाईः जयपुर कलेक्टर - rajasthan news

जयपुर में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम मीडिया ने एक प्रेस वर्ता आयोजित की. इस दौरान प्रदेश सरकार ने जो लॉकडाउन की घोषणा की है, वह जनता की भलाई के लिए किया गया है. उसका पालन करें. वहीं यदि कोई बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

people follow the lockdown, लॉकडाउन का करें पालन
जिला कलेक्टर मीडिया से हुए रुबरु

By

Published : Mar 23, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर.शहर में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने कहा है कि जनता बिना किसी काम के बाहर नहीं निकले और प्रदेश सरकार ने जो लॉकडाउन की घोषणा की है. उसका पालन करें. वहीं यदि कोई बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर मीडिया से हुए रुबरु

डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोगों ने रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन किया और पूरे दिन घर में रहे, लेकिन सोमवार को कई जगह ऐसा देखा गया कि लोग बिना किसी काम के बाहर घूम रहे थे. इसके अलावा कुछ ऐसे साधन भी थे, जिन पर प्रतिबंध था. वह भी सड़कों पर नजर आए.

पढ़ेंः COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन

परचूनी की दुकान, डेयरी बूथ दवाइयां की दुकानों के अलावा अन्य कई ऐसी दुकानें भी देखी गई जो लॉकडाउन के दौरान खुली हुई थी. कई जगह से शराब की दुकान खुलने की शिकायतें भी आई थी.

कलेक्टर डॉ जोगाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो लॉकडाउन की घोषणा की है, वह जनता की भलाई के लिए किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की निश्चित रूप से पालना की जाएगी. यदि कई जगह इसका उल्लंघन किया गया है और उसके लिए पुलिस को कहा गया है और वह गाइडलाइन की पालना करवा रही है. यदि गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Corona से जंग में भाजपा विधायक देंगे एक माह का वेतन, सैनिटाइजर और मास्क खरीदने की करेंगे अनुशंसा

जोगाराम ने कहा कि कई जगह दुकानें खुलने सहित लोगों के बाहर घूमने की शिकायतें प्राप्त हुई है और इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है. कुछ जगह पर कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक प्रदेश में लॉकडाउन है और सभी लोगों को इसकी पालना करनी होगी. डॉ जोगाराम ने जनता से अपील की है कि वह लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालना करें. जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details