राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलेक्टर के वैक्सीनेशन के लक्ष्यों को गम्भीरता से पूरा करने के सख्त निर्देश, सिलिकोसिस योजना के मामलों का त्वरित निस्तारण न करने पर जताई नाराजगी

जयपुर में बुधवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नगर निगम, जलदाय, जेडीए सहित आठ विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लक्ष्यों को गंभीरता से लेकर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही सिलकोसिस के मामलों का निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी भी जताई.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector Antar Singh Nehra
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आठ विभागों के कार्यों की समीक्षा की

By

Published : Mar 24, 2021, 8:56 PM IST

जयपुर. बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम, जलदाय, जेडीए सहित आठ विभागों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लक्ष्यों को गंभीरता से लेकर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही सिलकोसिस के मामलों का निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी भी जताई.

नेहरा ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा कि गर्मियों में टैंकरों की ओर से पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए. साथ ही पेयजल कनेक्शनों की स्थिति, बीसलपुर योजना, हैण्डपम्पों की स्थिति, पेयजल नमूनों की जांच का विवरण, जनता जल योजना के तहत शेष कार्य जल्द पूरे करवाये जाए, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में पेयजल कनेक्शनो की स्थिति पर चर्चा की.

समय पर लक्ष्यों का पूरा करने तथा डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए. नेहरा ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योनजा के तहत लम्बित कार्यों को पूरा करें. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर पालना रिपोर्ट भिजवाएं. नेहरा ने सिलिकोसिस योजना के तहत लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि ये कार्य गंभीरता से करे नहीं तो अगली बार संबंधित अधिकारी को चार्जशीट दी जाएगी. सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनकी चिकित्सकीय, स्क्रिनिंग की जाए. साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें-हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी के साथियों को आजीवन कारावास, 15-15 हजार जुर्माना

उन्होंने चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बगराना क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था समुचित रूप से की जानी चाहिए. जहां पर वैक्सीनेशन कम हो रहा है वहां स्वास्थ्य मित्र को टारगेट दिया जाना चाहिए. नेहरा ने वैक्सीनेशन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसकी प्रगति शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए. नेहरा ने लम्बित पेयजल कनेक्शन की स्थिति, कृषि कनेक्शनों की स्थिति, अवैध खनन की रोकथाम और वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों के संबंध में प्रगति पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details