राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

District and Sessions Court Jaipur : उद्घाटन के दो दिन बाद ही मनचाहों को चेंबर आवंटन के आरोप के साथ विरोध-प्रदर्शन - Dispute over chamber allotted to lawyers

जयपुर शहर के जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी की ओर से वकीलों के बैठने के लिए (jaipur dispute regarding chamber inaugurated) उद्घाटन किए गए चेंबर को लेकर विवाद हो गया. वकीलों ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर मनमर्जी में अपने चहेतों को चेंबर आवंटन Dispute over chamber allotted to lawyers) का आरोप लगाते हुए डीजे कोर्ट में धराना दे दिया. आखिरकार आवंटन समिति के चेयरमैन एडीजे क्रम-4 महानगर प्रथम की ओर से लिखित में आवंटन नहीं करने के संबंध में सूचना दी गई.

District and Sessions Court Jaipur
चेंबर आवंटन के आरोप के साथ विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. हुआ यूं कि बीते शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी ने वकीलों के बैठने के लिए बनाए गए 56 चेंबरों का शुभारंभ किया था. सोमवार को अदालत खुलने से पहले ही कई वकीलों ने इन चेंबरों में अपने टेबल-कुर्सी लगा लिए.

जब दूसरे वकीलों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बार पदाधिकारियों पर मनमनी से आवंटन करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कई वकील डीजे कोर्ट में पहुंच कर विरोध दर्ज कराने लगे.

पढ़ें :Resident Doctors Strike in Rajasthan: सोमवार रात 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे पूर्ण हड़ताल

वकीलों का विरोध बढ़ता देखकर आवंटन समिति के चेयरमैन एडीजे क्रम-4 ने सूचना दी कि अब तक किसी को चेंबर आवंटन नहीं किया गया है. इस पर कुछ वकीलों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की. गौरतलब है कि सेशन कोर्ट में (District and Sessions Court Jaipur) वकीलों के बैठने के लिए करीब बीस करोड़ रुपए की लागत से 56 चेंबर बनाए गए हैं, जिनका दो दिन पहले ही उद्घाटन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details