जयपुर. हुआ यूं कि बीते शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी ने वकीलों के बैठने के लिए बनाए गए 56 चेंबरों का शुभारंभ किया था. सोमवार को अदालत खुलने से पहले ही कई वकीलों ने इन चेंबरों में अपने टेबल-कुर्सी लगा लिए.
जब दूसरे वकीलों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बार पदाधिकारियों पर मनमनी से आवंटन करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कई वकील डीजे कोर्ट में पहुंच कर विरोध दर्ज कराने लगे.
पढ़ें :Resident Doctors Strike in Rajasthan: सोमवार रात 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे पूर्ण हड़ताल
वकीलों का विरोध बढ़ता देखकर आवंटन समिति के चेयरमैन एडीजे क्रम-4 ने सूचना दी कि अब तक किसी को चेंबर आवंटन नहीं किया गया है. इस पर कुछ वकीलों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की. गौरतलब है कि सेशन कोर्ट में (District and Sessions Court Jaipur) वकीलों के बैठने के लिए करीब बीस करोड़ रुपए की लागत से 56 चेंबर बनाए गए हैं, जिनका दो दिन पहले ही उद्घाटन किया गया था.