राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिला प्रशासन का नवाचार, इन विभागों के कर्मचारियों को बनाएगा 'मास्टर ट्रेनर्स'

जयपुर जिला प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत प्रशासन सरकारी विभागों के कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर बनाएगा. इन ट्रेनर्स को कोरोना से बचने के लिए उपाए बताए जाएंगे. जिसके बाद ये सभी ट्र्रेनर्स अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ट्रेनिंग देंगे.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
जिला प्रशासन कर्मचारियों को बनाएगा मास्टर ट्रेनर्स

By

Published : Jul 12, 2020, 11:48 AM IST

जयपुर.जयपुर जिला प्रशासन एक नवाचार करने जा रहा है. जिसके तहत सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर्स बनाया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर्स अपने विभागों में कर्मचारियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएंगे. जयपुर जिले में 36 से अधिक विभागों के करीब 180 से ज्यादा कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपाय और सावधानी के बारे में प्रशिक्षण देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा. ये सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विभागों और कार्यालय में अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ट्रेनिंग देंगे.

जिला प्रशासन कर्मचारियों को बनाएगा मास्टर ट्रेनर्स

दो पारियों में होगी ट्रेनिंग...

यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी स्थल पर 13 जुलाई से दो पारियों में शुरू होगा. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में यह प्रदर्शनी चल रही है. यह प्रदर्शनी 1 जुलाई को शुरू हुई थी.

जिला कलेक्टर ने लोगों को दिए कोरोना से बचाव के टिप्स

पांच-पांच कर्मचारी नामित...

हर विभाग को ट्रेनिंग के लिए पांच-पांच कर्मचारियों के नाम देने के लिए कहा गया है. ट्रेनिंग का प्रथम सत्र सुबह 10 से 11 बजे और दूसरा सत्र 12 से 1 बजे तक होगा. प्रशिक्षण एसएमएस अस्पताल के स्किल लैब के इंचार्ज राजकुमार राजपाल और राधेलाल शर्मा देंगे.

पढ़ें-जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के 47 थाना इलाकों के 213 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू

इन विभागों के कर्मचारियों को बनाएंगे मास्टर ट्रेनर्स

नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, सहकारिता, सिंचाई खनन, नागरिक सुरक्षा, वाणिज्य कर विभाग, रोजगार विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जयपुर डेयरी, मत्स्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भू संरक्षण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग उद्योग, शिक्षा, आईटीआई रीकोजेवीवीएनएल, सीएमएचओ कार्यालय प्रथम, सीएमएचओ कार्यालय द्वितीय, कॉलेज शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि एवं उद्यान, पशुपालन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, एनएचएआई, आदि विभाग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details