राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः शहर में साफ-सफाई, कचरा संग्रहण, परिवहन निगम की अन्य योजनाओं पर नजर रखेंगे जिला प्रशासन के अधिकारी - Jaipur District Collector News

जयपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि समय पर कचरा नहीं उठाने, फॉगिंग की कमी के कारण डेंगू की शिकायतों, फूड सेफ्टी एक्ट की पालना, नगर निगम के वैयक्तिक लाभों से जुड़ी योजनाओं और अन्य कार्यों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन के एसडीएम और एसीएम स्तर के अधिकारियों को जोनवार लगाया जाएगा.

जिला कलेक्टर बैठक न्यूज, District Collector Meeting News

By

Published : Nov 4, 2019, 9:03 PM IST

जयपुर.शहर में समय पर कचरा नहीं उठाने, फॉगिंग की कमी के कारण डेंगू की शिकायतों, फूड सेफ्टी एक्ट की पालना, नगर निगम के वैयक्तिक लाभों से जुड़ी योजनाओं एवं अन्य कार्यों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन के एसडीएम और एसीएम स्तर के अधिकारियों को जोनवार लगाया जाएगा. बता दें कि कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बैठक में डेंगू की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निगम और सीएमएचओ कार्यालय की ओर से की जा रही कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए नाराजगी जताई. बैठक में सीएमएचओ के नहीं पहुंचने पर भी कलेक्टर जागरूप सिंह यादव नाराज हुए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी बिना पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित नहीं रहे. यादव ने चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों और माइक्रो प्लानिंग रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1805 मामले सामने आए थे. इस बात यह आंकड़ा 44 फीसदी घटकर 1012 ही रह गया.

पढ़ें- उदयपुर : पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार जिले में अधिक प्रभावित क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर एंटीलार्वा एक्टिविटी कर ली गई है. टेमीफ्लू एवं स्क्रब टायफस संबंधी अन्य दवाओं की उपलब्धता भी पर्याप्त है. यादव ने संपूर्ण शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए की जा रही एंटी लारवा एक्टिविटी, फॉगिंग, मच्छरों के नियंत्रण के लिए केमिकल की उपलब्धता, डेंगू की वार्षिक और क्षेत्रीय स्थिति, किए जा रहे सर्वे, लगाई गई टीमें, डेंगू केस आने पर डीयू के आने पर चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि मच्छरों के डेंगू के प्रसार को रोकना चिकित्सा विभाग और नगर निगम दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. जिला कलेक्टर ने शहर में कचरे उठाव की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की. शहर में कचरे की बढ़ोतरी के निगम अधिकारियों की तर्क पर उन्होंने कहा कि कचरा जनसंख्या की बढ़ोतरी के हिसाब से बढ़ता है. कचरा उठाव के लिए जिम्मेदार कंपनी पर नियंत्रण में कमी की नगर निगम के सिस्टम की खामी को इस तर्क से छिपाया नहीं जा सकता. यादव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिले में सुधारी गई सड़कों की सूची विभागीय वेबसाइट पर डालने की के निर्देश दिए.

एनओसी नहीं तो सीज करें मैरिज गार्डन

जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने नगर निगम अधिकारियों को बिना फायर एनओसी संचालित हो रहे मैरिज गार्डनों को सीज करने के निर्देश दिए. अगले सप्ताह से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. सभी मैरिज गार्डन के पास फायर एनओसी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मैरिज गार्डन में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है, यदि कोई भी मैरिज गार्डन बिना अग्नि सुरक्षा प्रावधानों के चलता मिला तो उसे सीज कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details