जयपुर. कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश में विभिन्न व्यवस्थाओं में दैनिक रूप से कार्य करने वाले लोग अस्थाई रूप से बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें खाद्यान्न सामग्री देने के लिए राज्य सरकार ने 37 विशेष श्रेणी निर्धारित की हैं. अब ऐसी विशेष श्रेणी के व्यक्तियों को मई और जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना प्रतिमाह निशुल्क वितरण 12 जून से किया जाएगा.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि यह वितरण 12, 13 और 14 जून को किया जाएगा. मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काम धंधे ठप होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की है. इनका सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है. सर्वे के आधार पर प्रदेश में विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए व्यक्तियों की संख्या लगभग 43 लाख हैं.
पढ़ें:आर्थिक संकट से उबारेगी सौर ऊर्जा, सोलर पार्क पर 36 हजार करोड़ के निजी निवेश को मंजूरी