राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12 जून से होगा प्रदेश में विशेष श्रेणियों के व्यक्तियों को 2 महीने के गेहूं और चना का वितरण - Free ration to unemployed in rajasthan

राजस्थान में लॉकडाउन के चलते अस्थाई रूप से बेरोजगार हुए लोगों को 37 विशेष श्रेणियों में बांटा गया है. राज्य सरकार इन लोगों को मई और जून महीने के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना प्रतिमाह निशुल्क वितरित करेगी. यह वितरण 12 जून से किया जाएगा.

अस्थाई बेरोजगारों को निशुल्क चना व गेहूं वितरित  बेरोजगारों के लिए निशुल्क खाद्यान्न सामग्री  बेरोजगारों को फ्री राशन  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क गेहूं का वितरण  jaipur news  rajasthan news  emporary unemployed will be given free gram and wheat.  Free food grains for the unemployed  Distribution of free wheat by the Government of Rajasthan  Free ration to unemployed in rajasthan  खाद्यान्न सामग्री
12 जून से राजस्थान में लॉकडाउन के चलते अस्थाई बेरोजगारों को निशुल्क चना व गेहूं वितरित किया जाएगा

By

Published : Jun 8, 2020, 6:41 PM IST

जयपुर. कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश में विभिन्न व्यवस्थाओं में दैनिक रूप से कार्य करने वाले लोग अस्थाई रूप से बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें खाद्यान्न सामग्री देने के लिए राज्य सरकार ने 37 विशेष श्रेणी निर्धारित की हैं. अब ऐसी विशेष श्रेणी के व्यक्तियों को मई और जून माह के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और प्रति परिवार 1 किलो चना प्रतिमाह निशुल्क वितरण 12 जून से किया जाएगा.

12 जून से होगा 2 महीने के गेहूं और चना का वितरण

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि यह वितरण 12, 13 और 14 जून को किया जाएगा. मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काम धंधे ठप होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की है. इनका सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है. सर्वे के आधार पर प्रदेश में विशेष श्रेणी के नॉन एनएफएसए व्यक्तियों की संख्या लगभग 43 लाख हैं.

पढ़ें:आर्थिक संकट से उबारेगी सौर ऊर्जा, सोलर पार्क पर 36 हजार करोड़ के निजी निवेश को मंजूरी

गेहूं का उठाव भारतीय खाद्य निगम से होगा

खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विशेष श्रेणी के परिवारों को वितरण किए जाने वाले गेहूं का संबंधित कलेक्टर को भारतीय खाद्य निगम से 11 जून तक उठाव करना होगा. सर्वे के अनुसार राशन की दुकानवार गेहूं का उप आवंटन किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 2 सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में गेहूं का वितरण होगा.

वितरण से पहले एसएमएस किया जाएगा

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने आगे बताया कि गेहूं और चने का सभी लाभार्थियों को वितरण से पहले एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में गेहूं वितरण करने से पहले फॉर्म संख्या 4 के शेष डाटा में जनाधार या आधार की सीडिंग तथा ऑफ लाइन सर्वे की ई-मित्र या मोबाइल एप एंट्री कराए जाने का हर संभव प्रयास किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details