जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर वार्ड 58 में स्थित 22 गोदाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेडीज सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए इन सीनेटर ऑटोमेटिक मशीन का वितरण किया गया.
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल के सहयोग से मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के तत्वाधान में लेडीज सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए इन सीनेटर ऑटोमेटिक मशीन का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के संयोजक और निवर्तमान पार्षद अनिल शर्मा ने की.
इन सीनेटर ऑटोमेटिक मशीन का वितरण वहीं महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू पुगलिया ने बताया कि इस प्रकार की 21 मशीनें दौसा में व गुडा कटला में, 14 जयपुर में, 10 समर्पण संस्थान अनाथालय के गर्ल्स हॉस्टल में लगाई गई है. इसी प्रकार की 50 मशीनें और लगाने का लक्ष्य हैं.
पढ़ें:भाजपा के दबाव के बाद APO हुए रामगढ़ SHO समेत चार पुलिसकर्मी: रामचरण बोहरा
वहीं महिलाओं के लिए जरूरी जगह पर खास तौर पर यह मशीनें लगाई जा रही है. गर्ल्स हॉस्टल और जो भी महिलाओं के लिए उपयोगी स्थान हो सकता है, उस जगह पर मशीन लगाई जाएगी. क्योंकि कई बार महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए भी परेशान होना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से इन सीनेटर ऑटोमेटिक मशीन का वितरण किया जा रहा है.