राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच मजदूरों को मिली 'दो वक्त की रोटी', भोजन के साथ नि:शुल्क मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे

प्रदेश में लॉकडाउन के बीच जयपुर स्थित बीकानेर भोजनालय, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए आगे आया है. जिसके तहत ये लोग इन मजदूरों को दिन में दो वक्त का खाना बांट रहे हैं. साथ ही नि:शुल्क मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित कर रहे हैं.

मजदूरों को बांटा भोजन, Food distributed to laborers
मजदूरों को बांटा भोजन

By

Published : Mar 24, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मजदूर और दिहाड़ी करने वाले लोगों के सामने दो वक्त के खाने के लिए भी संकट खड़ा हो गया है. जिनकी मदद के लिए आगे आया है बीकानेर भोजनालय. जो इन्हें दिन में दो टाइम का भोजन बांट रहा है. भोजन के साथ ही इनके हाथों में सेनिटाइजर का छिड़काव भी ये लोग कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच मजदूरों को मिली 'दो वक्त की रोटी'

जानकारी के अनुसार ये मजदूर दिहाड़ी मजदूरी के लिए जयपुर में अन्य जिलों या राज्यों से आए हुए हैं. जो कि ट्रेन और बसों के ट्रांसपोर्टेशन बंद होने के बाद अपने घर भी नहीं जा सकते. इसके साथ ही उनके सामने खाने के लाले भी पड़ने लगे हैं. लेकिन इसी बीच इन लोगों को राहत देने के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता सामने आए. इनकी मदद के लिए कई सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक

इसी कड़ी में बीकानेर भोजनालय पोलोविक्ट्री की ओर से जयपुर शहर में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को नि:शुल्क मास्क और सेनिटाइजर वितरित कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. जब तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, तब तक ऐसे लोगों को रोजाना दो वक्त का खाना भोजनालय की ओर से करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details