जयपुर.प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मजदूर और दिहाड़ी करने वाले लोगों के सामने दो वक्त के खाने के लिए भी संकट खड़ा हो गया है. जिनकी मदद के लिए आगे आया है बीकानेर भोजनालय. जो इन्हें दिन में दो टाइम का भोजन बांट रहा है. भोजन के साथ ही इनके हाथों में सेनिटाइजर का छिड़काव भी ये लोग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार ये मजदूर दिहाड़ी मजदूरी के लिए जयपुर में अन्य जिलों या राज्यों से आए हुए हैं. जो कि ट्रेन और बसों के ट्रांसपोर्टेशन बंद होने के बाद अपने घर भी नहीं जा सकते. इसके साथ ही उनके सामने खाने के लाले भी पड़ने लगे हैं. लेकिन इसी बीच इन लोगों को राहत देने के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता सामने आए. इनकी मदद के लिए कई सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है.