जयपुर.राजस्थान विधानसभा का पूरा बजट सत्र निकल गया और भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान भी अपने अंतिम चरण में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दोनों ही स्थानों पर इस बार सक्रिय नजर नहीं आयी. विधानसभा में राजे ने जनता से जुड़ा एक भी सवाल नहीं लगाया तो वहीं सदस्यता अभियान में वो पार्टी की सदस्यता बढ़ाती नजर नहीं आयी. ये सब राजस्थान से कम होते वसुंधरा राजे के रुतबे की ओर इशारा करते हैं.
विधानसभा में दिखी एक दिन,नहीं लगाया एक भी सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से भाजपा विधायक वसुंधरा राजे विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान महज एक ही दिन विधानसभा में नजर आई. अब जब राजे राजस्थान विधानसभा से ही दूर रही तो उनके द्वारा यहां अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ा सवाल लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता. हुआ भी ऐसा ही मौजूदा सत्र में वसुंधरा राजे का एक भीतर अंकित या आतंकित सवाल विधानसभा में सूचीबद्ध नजर नहीं आया. राजे विधानसभा क्षेत्र से क्यों दूर रही इसका जवाब भाजपा विधायकों के पास भी नहीं था यही कारण है कि वह गोलमोल जवाब भी देते नजर आये.