जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती-2018 के साक्षात्कार में अंकों को लेकर उठे विवाद ने अब एक नई बहस छेड़ दी है. साक्षात्कार के अंकों को लेकर उठे विवाद के बीच अब बेरोजगारों में आक्रोश है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने सभी भर्तियों में इंटरव्यू बंद करने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से की है.
उपेन यादव ने ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आरएएस भर्ती 2018 (RAS Recruitment 2018) में नेताओं के सगे-संबंधियों को इंटरव्यू में अच्छे अंक देने को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर विवाद छाया हुआ है. सच यह भी है कि इस मामले की तह तक जांच की जाएगी तो बहुत से नेताओं के रिश्तेदारों को भी बहुत अच्छे अंक इंटरव्यू में दिए गए हैं.
RAS interview में नंबर को लेकर विवाद पर भड़का बेरोजगारों का गुस्सा, इंटरव्यू की व्यवस्था बंद करने की मांग
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती-2018 (Rajasthan Administrative Service Recruitment-2018) के साक्षात्कार में अंकों को लेकर उठे विवाद के बीच बेरोजगारों में गुस्सा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने सभी भर्तियों में इंटरव्यू की व्यवस्था बंद करने की मांग उठाई है.
इंटरव्यू की व्यवस्था बंद करने की मांग
पढ़ें:बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा
उपने यादव ने यह भी लिखा है कि आरएएस भर्ती 2018 इंटरव्यू में उत्पन्न विवादों को देखते हुए सरकार को सभी भर्तियों में इंटरव्यू प्रथा को बंद कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है कि जल्द से जल्द आरएएस भर्ती सहित अन्य भर्तियों में इंटरव्यू हटाने के आदेश जारी करके भर्तियों में पारदर्शिता लाएं.