राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विवादित पुस्तक 'अधूरी आजादी' : जयपुर में हुए आदिवासी विकास परिषद सम्मेलन में वितरित हुई विवादित किताब...ब्राह्मणों और गांधी पर टिप्पणियां - आदिवासी विकास परिषद सम्मेलन

आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुए दो दिवसीय आदिवासी विकास परिषद सम्मेलन के बाद अब एक विवाद पैदा हो गया है. सम्मेलन के दौरान रूपचंद वर्मा नाम के लेखक की पुस्तक 'अधूरी आजादी' वितरित की गई थी. इस पुस्तक के कुछ अंश बेहद विवादित हैं.

controversial book adhuri aazadi
विवादित पुस्तक 'अधूरी आजादी'

By

Published : Dec 22, 2021, 9:15 PM IST

जयपुर.आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए आयोजित दो दिवसीय आदिवासी विकास परिषद का सम्मेलन तो संपन्न हो गया, लेकिन अपने पीछे कई विवाद छोड़ गया. सम्मेलन के दौरान लेखक रूपचंद वर्मा ने अपनी पुस्तक (Roopchand Verma controversial book) 'अधूरी आजादी' वितरित की. इसमें ब्राह्मणों के साथ ही महात्मा गांधी तक के लिए विवादित टिप्पणियां थी.

सम्मेलन में यह किताब प्रमुख लोगों को वितरित हुई. इसके बाद खुलासा होने पर परिषद प्रदेश अध्यक्ष के सी घुमरिया ने रूपचंद वर्मा को विद्वान तो बताया लेकिन विवादित पुस्तक से परिषद के कनेक्शन को लेकर इंकार कर दिया. दरअसल यह सम्मेलन बिरला सभागार में 2 दिन चला था. पहले दिन यह पुस्तक परिषद के उपाध्यक्ष रूपचंद वर्मा ने कुछ प्रमुख पदाधिकारियों और यहां आए विशिष्ट लोगों को दी. इस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आना तय था लेकिन वे नहीं आए. दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.

किताब के विवादित अंश

विवादित टिप्पणी : ब्राह्मण यूरेशिया से आए अक्रांता हैं..

किताब में ब्राह्मणों को यूरेशिया से भारत में आए आक्रांता बताया है. इसके लिए बकायदा पंडित जवाहरलाल नेहरु की किताब भारत एक खोज में लिखे गए 'आर्य यूरेशिया से भारत में आए हैं' का भी तथ्य शामिल किया गया. यह भी लिखा गया कि अखबार में छपी एक खबर के आधार पर डीएनए की वैज्ञानिक टेस्ट रिपोर्ट से यह साबित हो चुका है कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य यूरेशियन नस्ल के हैं. जो लूटमार के मकसद से भारत आए थे.

ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी

वहीं मुसलमान ईसाई सिख बौद्ध दलित आदिवासी पिछड़ी जाति के लोगों का डीएनए आपस में मिलता है, जो साबित करता है कि यह सब इस देश के मूल निवासी हैं.

पढ़ें- Tribal Development Council का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, देशभर के आदिवासियों की समस्याओं पर होगा मंथन

विवादित टिप्पणी : गांधी जी ने बढ़ाया ब्राह्मणवाद

पुस्तक में महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित टिप्पणी हैं. किताब में यह भी लिखा कि अंग्रेज भी गांधी को बहुत काईयां और दोहरी बात करने वाला राजनीतिज्ञ मानते थे, जिसमें सच्ची संतवृत्ति नाम मात्र भी नहीं थी.

गांधीजी पर विवादित टिप्पणी
गांधीजी पर विवादित टिप्पणी

बाबा साहब अंबेडकर ने भी गांधी को दोहरे चरित्र का व्यक्ति बताया था. वहीं गांधी जी को लेकर यह भी लिखा कि उन्होंने वर्ण जाति आधारित समाज का कट्टर समर्थक बनकर ब्राह्मणवाद को बढ़ाया.

पढ़ें- Rajasthan Tribal Religion Controversy : आदिवासी की परंपरा-रीति रिवाज हिंदू धर्म से नहीं मिलती लेकिन हम सनातन धर्म के बड़े अंब्रेला में हैं : अरविंद नेताम

घुमरिया बोले- वर्मा हैं विद्वान, रिसर्च के बाद ही लिखा होगा

पुस्तक के विवाद को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के सी घुमरिया से फ़ोन पर बात की गई. उन्होंने कहा कि लेखक रूपचंद वर्मा विद्वान हैं और काफी रिसर्च के बाद ही उन्होंने पुस्तक में कुछ लिखा होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तक के विवाद के बारे में वर्मा से ही बात करें, क्योंकि वर्मा ने कुछ लोगों को यह पुस्तक कार्यक्रम में दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details