राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचर की दुकान पर 10 रुपए को लेकर विवाद, दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा - पंचर की दुकान

जयपुर में पंचर दुकान पर हवा भरवाने गए बाइक सवार को धमकी देने का मामला सामने आया है. रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली.

Udaipur murder case
पंचर की दुकान पर 10 रुपए को लेकर विवाद

By

Published : Jul 12, 2022, 2:25 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में छोटी-सी बात पर उदयपुर हत्याकांड जैसा धमकी देने का मामला सामने आया है. पंचर दुकान पर हवा भरवाने गए बाइक सवार के साथ रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली. पीड़ित की शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बगड़िया भवन के पास पंचर की दुकान पर एक युवक बाइक में हवा भरवाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान 10 रुपए की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. पंचर वाले ने 20 रुपए मांगे और बाइक वाले युवक ने हवा भरवाने के बाद 10 रुपए ही दिए. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विक्रम सिंह ने बताया कि रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली.

पढ़ें- Gehlot on Udaipur Killing: उदयपुर हत्या पर गहलोत बोले- भाजपा ने किए थे हत्यारों को छोड़ने के लिए पुलिस को फोन

घटना के बाद पीड़ित युवक अशोक नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया. पीड़ित की शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस बगड़िया भवन स्थित चांद पंचर की दुकान वाले के पास पहुंची और दुकानदार को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details