जयपुर.राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम में चुनाव होने हैं. लेकिन राजधानी जयपुर के नगर निगम के चुनाव में टिकट वितरण कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी उलझन बन चुका है. ऊपरी खाने से भले ही एआईसीसी के कोऑर्डिनेटर और पर्यवेक्षक टिकट वितरण का काम देख रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि राजधानी जयपुर के विधायकों ने दो टूक कह दिया है.
विधायकों का कहना है कि अगर जीत चाहिए तो उनकी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों के सिंबल उन्हें सौंप दिए जाएं. उचित और जिताऊ प्रत्याशियों को सिंबल वह खुद बांट देंगे. लेकिन एआईसीसी कोऑर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन और पर्यवेक्षक तरुण कुमार इसके लिए तैयार नहीं हुए. जिसके चलते जयपुर हेरिटेज के विधायक एक बार भी एक साथ बैठक करने पर्यवेक्षक और कोऑर्डिनेटर के पास नहीं पहुंचे.
ये पढ़ें:नगर निगम चुनाव : 18 अक्टूबर तक हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा : धारीवाल
दरअसल एआईसीसी कोऑर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन और पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने विधायकों से उनके नाम शुक्रवार दिन में 12:30 बजे तक मांगे थे, लेकिन सिवाय मंत्री प्रताप सिंह के एक भी विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचा. विधायक रफीक खान मीटिंग से पहले होटल में पहुंचे और महज 5 मिनट में ही वापस निकल गए. उसके बाद जयपुर के सभी विधायकों से शाम 7:00 बजे तक अपने पैनल सौंपने को कहा गया.