राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह से पहले खिलाड़ियों का हंगामा, परिवाहन मंत्री का कार्यक्रम रद्द

जयपुर जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हंगामा देखने को मिला. जहां समापन समारोह में खिलाड़ियों और कोच ने सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया. ऐसे में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जो कि समापन समारोह में शिरकत करने वाले थे उन्होंने भी दूरी बना ली.

Boxing Competition in Jaipur, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 16, 2019, 3:06 AM IST

जयपुर. राजधानी में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष और महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. लेकिन इसी बीच जमकर हंगामा भी हुआ. जिसमें खिलाड़ियों ने जयपुर जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव एनएल निर्वाण पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

पढ़ें- पितृपक्ष के दूसरे दिन कुंड में स्नान जरूरी, 5 वेदियों पर इन विधियों से होता है पिंडदान

दरअसल शहर के विवेक विहार स्थित हनुमान पार्क में मुक्केबाजी टूर्नामेंट में युवा मुक्केबाज अपना दमखम दिखा रहे थे. इसी दौरान सेमीफाइनल राउंड से पहले कुछ खिलाड़ियों और उनके कोच ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में बीच राउंड में ही सचिव एनएल निर्वाण को जमकर खरी खोटी सुनाई. हालांकि एकबारगी नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. लेकिन अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया.

खिलाड़ियों के कोच प्रवीण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा प्लेयर तीनों राउंड में साफ जीत रहा था, लेकिन उसे जानबूझकर एक तरफा 3-0 से हरा दिया गया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बॉक्सिंग में शुरूआत से ही उनके साथ अन्याय होता रहा है और अब उनकी एकेडमी के खिलाड़ियों के साथ सचिव एनएल निर्वाण भेदभाव कर रहे है.

बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में हंगामा

वहीं इस पूरे मामले पर सचिव एनएल निर्वाण ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से झूठ हैं. किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि आरोप लगाने वाले लड़के गलत इरादे से आए हुए थे. जिन्होने यहां तोड़फोड़ भी की. ये तो सभी चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी हारने नहीं चाहिए.

आपको बता दें कि जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शिरकत करने वाले थे. लेकिन सूचना ये है कि हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मंत्री कार्यक्रम ही नहीं पहुंचे. जबकि वहां पहले से मौजूद खिलाड़ी और कोच मंत्री प्रतापसिंह सिंह खाचरियावास से सचिव एन एल निर्वाण की शिकायत के लिए इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details