राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः पिज्जा डिलीवरी को लेकर वकील और कर्मचारियों में हुआ विवाद, जमकर हुई तोड़फोड़ - Jaipur controversy News

राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में बुधवार देर रात को एक बड़ा विवाद घटित हुआ. जहां पर पिज्जा डिलीवरी करने में देरी होने पर एक वकील ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ झड़प की और जमकर तोड़फोड़ की.

पिज्जा डिलीवरी को लेकर विवाद, dispute over pizza delivery

By

Published : Oct 17, 2019, 5:23 AM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में बुधवार देर रात को एक बड़ा विवाद घटित हुआ. जहां पर पिज्जा डिलीवरी करने में देरी होने पर एक वकील ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ झड़प की और फिर फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया. इसके बाद करीब 20 से अधिक लोग रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. यह देख रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने भी तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर फर्नीचर फेंकना शुरू कर दिया और इस पूरे विवाद ने एक बड़ा तूल ले लिया.

पिज्जा डिलीवरी को लेकर वकील और कर्मचारियों में हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट कर्मचारी और वकीलों के बीच हुई मारपीट और हाथापाई के दौरान एक कर्मचारी ने आवेश में आकर एक वकील को चाकू घोंप दिया. वहीं रेस्टोरेंट के बाहर हो रहे घटना की सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, एहतियात के तौर पर करीब 6 से अधिक थानों का जाब्ता और अतिरिक्त फोर्स को घटनास्थल के बाहर तैनात किया गया है.

पढ़ें-त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी

बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें सभी लोगों के चेहरे एकदम साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त किया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में करीब 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन वकील और एक रेस्टोरेंट कर्मचारी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details