जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष 5 महीने में ही तीसरी बार बदल गए हैं. राजस्थान में सियासी संग्राम के बाद हुई सुलह अभी विवादों में ही है. दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए विधायक मुकेश भाकर अब भी खुद को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बता रहे हैं, वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम सोमवार को है. ऐसे में इस कार्यक्रम में कुछ विरोध भी देखा जा सकता है.
राजस्थान में विधायकों के गहलोत और पायलट गुट में बंटने और पायलट कैंप के विधायकों के दिल्ली रहने के दौरान मचे सियासी संग्राम में राजस्थान कांग्रेस का चेहरा पूरी तरीके से बदल चुका है. हालात ये हैं कि महज एक ही महीने में राजस्थान कांग्रेस, राजस्थान यूथ कांग्रेस और राजस्थान सेवा दल के चेहरे बदल चुके हैं. यह कार्रवाई हुई तो पायलट कैंप पर बागी होने का आरोप था, लेकिन अब पायलट कैंप की कांग्रेस में फिर से वापसी हो चुकी है. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष राकेश पारीक का तो कार्यकाल लगभग पूरा होने के चलते पद से हटाए जाने पर वह खुद के लिए अब इन पदों की मांग नहीं कर रहे हैं. इन पदों पर किसी तरीके का कोई विवाद भी अब नहीं है, लेकिन राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद अभी जारी है.
यूथ कांग्रेस का चुनाव जीत कर आए मुकेश भाकर खुद को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मान रहे हैं. जबकि राजस्थान में आए सियासी संग्राम के दौरान पायलट कैंप के साथ दिल्ली गए मुकेश भाकर को भी उनके पद से हटाकर उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया गया था. अब सोमवार सुबह 8:00 बजे गणेश घोघरा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम भी यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर होना है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और खेल मंत्री अशोक चांदना मौजूद रहेंगे. सोमवार को सुबह 8:00 बजे यह पदभार ग्रहण कार्यक्रम हो जाएगा. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मुकेश भाकर को लेकर भी जबरदस्त कैंपेन चल रहा है.
मुकेश भाकर खुद को बता रहे इलेक्शन में जीत कर आया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष...
मुकेश भाकर ने मुख्यमंत्री को जो मांग पत्र भेजा है, उसमें भी लेटर पैड पर भी खुद को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लिखा है. राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अभी चरम पर है, जहां सोशल मीडिया पर मुकेश भाकर के पक्ष में अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उन्हें चुना हुआ यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बताया जा रहा है. वहीं खुद मुकेश भाकर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अब तक उन्होंने खुद को राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें.भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को 20 अगस्त को मंत्रालय संवर्ग के कनिष्ठ सहायकों का ग्रेड पे 2400 बढ़ाकर 2800 करने और सचिवालय सेवा के कनिष्ठ सहायकों के समान पदोन्नति और अन्य पर लाभ दिलवाने के लिए जो पत्र लिखा है. उसमें खुद को राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और लाडनूं विधायक लिखा है.