जयपुर.रिश्वत में अस्मत मांगने के आरोप में राजस्थान सरकार की ओर से बर्खास्त किए गए एसीपी कैलाश बोहरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.पीड़ित महिला से रिश्वत में अस्मत का सौदा करने की मांग करने पर एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद बोहरा को जेल भेज दिया गया था. वर्तमान में बोहरा जमानत पर जेल से बाहर है. वहीं एक बार फिर एसीबी (jaipur acb news) बोहरा पर शिकंजा कसने की पूरी प्लानिंग कर चुकी है.
9 महीने की जांच में उजागर हुई आय से 481% अधिक की अवैध संपत्ति
एसीबी की ओर से मार्च महीने में कैलाश बोहरा को गिरफ्तार किया था. उस वक्त कैलाश बोहरा के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम देने के दौरान संपत्ति से संबंधित जो भी दस्तावेज व अन्य सामान जब्त किया गया उसकी जांच 9 महीने बाद पूरी हुई. जांच पूरी होने के बाद एसीबी को पता चला कि बोहरा ने अपनी वैध आय 65 लाख रुपए से 3.15 करोड रुपए अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है. जो कि वैध आय से 481 प्रतिशत अधिक है.
पढ़ें.ACB Action in Bikaner: पटवारी 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इसमें कई भूखंड, फ्लैट, मकान, दुकान, दुपहिया, चार पहिया वाहन, विदेशी नस्ल के स्वान और अन्य एंटीक वस्तुएं शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद ही एसीबी ने उजागर हुई बोहरा की अवैध संपत्ति के आधार पर बोहरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया है. प्रकरण में जल्द ही बोहरा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाकर गिरफ्तार किया जा सकता है.