राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव का रण: प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा मुख्यालय में देर रात तक चला मंथन, इन नामों पर चर्चा

प्रदेश की 3 विधानसभा सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में मंथन का दौर अंतिम चरण में है. रविवार को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में देर रात तक प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चली.

BJP preparation for the by election,  By elections in three seats in Rajasthan
उपचुनाव का रण

By

Published : Mar 22, 2021, 12:17 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:25 AM IST

जयपुर.प्रदेश की 3 विधानसभा सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में मंथन का दौर अंतिम चरण में है. रविवार को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में देर रात तक प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चलती रही. बैठक के दौरान टिकटों के लिए फाइनल पैनल तैयार कर लिया गया है, जिन्हें कोर कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड के समक्ष भेजा जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर...उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन

प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह दो दिन से राजस्थान दौरे पर हैं और तीन में से दो सीटों राजसमंद और सहाड़ा में उन्होंने स्थानीय टीम के साथ बैठकर फीडबैक लिया है. इस फीडबैक के आधार पर उन्होंने जयपुर में पदाधिकारियों के साथ मं​थन किया. वहां के स्थानीय नेताओं और​ जिले की ओर से मिले नामों को लेकर सभी नेताओं के साथ चर्चा की.

विधानसभावार बैठकों में भी जिलों से मिले नामों पर जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी, संगठन संरचना प्रभारी और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा की. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.

अब कोर कमेटी में होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि टिकट के पैनल इन बैठकों में चर्चा के बाद फाइनल कर लिए गए हैं, लेकिन अब इस पैनल को कोर कमेटी में चर्चा कर पार्टी नेतृत्व को भेजा जाएगा. जहां भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड इस पर अपनी मोहर लगाकर घोषणा करेगी.

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में पहले भी इन तीनों सीटों के संभावित प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा हुई थी. इसके अलावा केंद्रीय स्तर पर भी प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा हो चुकी है. खुद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इन उप चुनावों को लेकर चर्चा की थी. पूनिया इन तीनों सीटों पर दौरा भी कर चुके हैं.

ये हैं संभावित उम्मीदवार

  • सहाड़ा विधानसभा सीट- डॉ. रतन लाल जाट, रूप लाल जाट, लादूलाल पिथालिया, नाथूलाल गठरी और कालूलाल गुर्जर
  • राजसमंद विधानसभा सीट- दीप्ति माहेश्वरी, महेंद्र कोठारी और कर्णवीर सिंह राठौड़
  • सुजानढ़ विधानसभा सीट-संतोष मेघवाल, खेमाराम मेघवाल और बीएल भाटी
Last Updated : Mar 22, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details