जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में चल रहे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का गुरुवार को अंतिम दिन है. शाम 5 बजे सदन में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जवाब आएगा. उससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण चर्चा कर अपना वक्तव्य रखेंगे.
इससे पहले गुरुवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी. इसमें 23 तारांकित प्रश्न और 19 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध है. जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा, यूडीएच, पर्यटन, शिक्षा और खाद विभाग से जुड़े प्रश्न शामिल है.