राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का अंतिम दिन, मुख्यमंत्री सदन में देंगे जवाब - जयपुर की खबर

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को चर्चा का अंतिम दिन है. इसमें 5 बजे सदन में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जवाब आएगा. उससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण चर्चा कर अपना वक्तव्य रखेंगे.

राजस्थान विधानसभा, Rajasthan Legislative Assembly, जयपुर की खबर, jaipur news
राजस्थान विधानसभा

By

Published : Feb 13, 2020, 8:10 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में चल रहे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का गुरुवार को अंतिम दिन है. शाम 5 बजे सदन में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जवाब आएगा. उससे ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण चर्चा कर अपना वक्तव्य रखेंगे.

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आएगा जवाब

इससे पहले गुरुवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी. इसमें 23 तारांकित प्रश्न और 19 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध है. जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा, यूडीएच, पर्यटन, शिक्षा और खाद विभाग से जुड़े प्रश्न शामिल है.

पढ़ेंःविधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

विधानसभा में गुरुवार सार्वजनिक निर्माण विभाग और रोडवेज का सालाना प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. सदन में गुरुवार को विधायक नारायण सिंह देवल जाखड़ी के पास नदी पर पुल निर्माण की याचिका भी लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details