जयपुर.विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद (Rajasthan Vidhansabha mein Aaj) शून्यकाल में स्थगन और नियम 295 के तहत विधायक अपने क्षेत्र के तात्कालिक मुद्दों को उठा सकेंगे. सदन में आज नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल गृह विभाग की 17 अधिसूचनाएं रखेंगे. इसी तरह पाठ्य पुस्तक मंडल, पेयजल सीवरेज और आधारभूत विकास निगम के साथ ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और राज्य जैव विविधता बोर्ड व सहकारिता विभाग से जुड़े कुछ प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर रखे जाएंगे.
पढ़ें- बजट सत्र में पहली बार बिना विरोध के प्रश्नकाल, एक सवाल पर कटारिया को मिला स्पीकर का साथ
सदन में बदली भाजपा विधायकों की रणनीति: सदन के भीतर अब तक रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच (BJP Demands CBI Probe on Reet) की मांग कर रहे भाजपा के विधायक अब इस मुद्दे के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरेंगे. भाजपा विधायकों ने आपसी चर्चा के बाद रणनीति तैयार की है. तर्क है कि केवल एक मुद्दे को पकड़कर सदन में सरकार को घेरने की तुलना में उन तमाम मुद्दों को उठाया जाना अहम है जो जनहित से जुड़े हों और जिस पर सरकार को भी घेरा जा सके. यही कारण है कि बुधवार को सदन में रीट परीक्षा अनियमितता मामले में कोई हंगामा नहीं हुआ.