जयपुर.राज्यसभा चुनाव की दूसरी सीट पर भाजपा किसी नॉन पॉलीटिशियन व्यक्ति को उतार सकती (BJP may opt non political person for Rajyasabha election) है. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के चेंबर में हुई पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक के दौरान इस सिलसिले में कुछ नामों पर चर्चा भी हुई. प्रमुख रूप से एक बड़े उद्योगपति और एक बड़े मीडिया समूह के चेयरमैन के नाम पर गंभीर चर्चा चल रही है, लेकिन दूसरा प्रत्याशी कौन होगा, इसका अधिकृत रूप से एलान होना बाकी है.
बैठक में इन नामों पर हुई चर्चाःनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कक्ष में हुई बैठक में पार्टी ने राज्यसभा के दूसरे प्रत्याशी के लिए कई नामों पर चर्चा की. इनमें भाजपा के भी कुछ नेताओं के नाम भी आए तो वहीं कुछ नॉन पॉलीटिशियन और उद्योगपतियों के नामों पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि जयपुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के मालिक व चिकित्सक के साथ ही कुछ उद्योगपतियों के नामों पर भी इस दौरान चर्चा हुई है. हालांकि इन नामों का खुलासा प्रदेश भाजपा नेताओं ने फिलहाल नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से उस व्यक्ति को बीजेपी अपना दूसरा उम्मीदवार बना सकती है जो अन्य छोटे दल व निर्दलीय विधायकों को भी अपने पक्ष में करके यह सीट जीता सके. इसके लिए बीजेपी चुनाव मैदान में उतरने वाले व्यक्ति को अपने 30 विधायकों का समर्थन दे सकती है.