जयपुर. शून्यकाल में माकपा विधायक बलवान पूनिया ने स्थगन के जरिए उनके क्षेत्र हनुमानगढ़ और नोहर विधानसभा क्षेत्र में नहरी जल के वितरण में आ रही समस्या की बात रखी. पूनिया ने कहा कि हरियाणा पंजाब और राजस्थान को उनके हिस्से का पानी नहीं दे रहा, जिससे सबसे ज्यादा समस्या उनके विधानसभा क्षेत्र में आ रही है. पूनिया ने कहा कि भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में राजस्थान को अपने हक की मांग उठाकर (Canal Water Distribution in Rajasthan) किसानों को उसके हिस्से का पानी दिलवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब अपना रेगुलेशन बदल लेते हैं, जिसका नुकसान राजस्थान के नहरी क्षेत्रों के किसानों को होता है.
सदन में उठा बीसलपुर डैम ओवरफ्लो पानी का मामला :वहीं, भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने टोड़ी सागर बांध बीसलपुर के पानी से जुड़ा मामला उठाया. कन्हैया लाल ने कहा कि जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होता है, उसका पानी समुद्र में बह जाता है. पिछले 10 साल में 7 बार ऐसा हुआ है, लेकिन इसी पानी का उपयोग (Discussion on Bisalpur Dam in Rajasthan Assembly) यदि मालपुरा क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर हो जाए तो यहां किसानों को दो से तीन हजार करोड़ की उपज का लाभ हो सकेगा. लेकिन सरकार को इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा.
विधायक अविनाश गहलोत ने उठाई यह मांग :भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने अपने क्षेत्र में पिछले दिनों एक दंपती की दुर्घटना में हुई मौत का मामला उठाया और उसके दोषी ड्राइवर और उसे राहत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. गहलोत ने कहा की एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक ड्राइवर नशे में था लेकिन पुलिस ने जानबूझकर 8 घंटे तक उसका मेडिकल नहीं करवाया.