जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2020 को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. वहीं, सदन में प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय की कार्यशैली को लेकर भी विचार होगा. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सदन में इसका प्रस्ताव करेंगे.
इससे पहले बुधवार को सदन की कार्रवाई सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें 21 सवाल तारांकित और 25 अतारांकित प्रश्न शामिल है. इनमें खेल और युवा मामले, चिकित्सा, श्रम, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सहकारिता, महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय के साथ ही अधिकारिता विभाग से जुड़े सवाल है.