जयपुर. राजस्थान के सियासी गलियारों में जुलाई से शुरू हुई मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन की चर्चाओं का सिलसिला अगस्त के महीने के तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है. इस बीच प्रत्येक कांग्रेस विधायक और मंत्री इन चर्चाओं के लिहाज से अपनी धड़कनों को काबू किये हुए हैं और सवाल जस का तस है कि मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल में उनका क्या होगा? इसी बीच चाहें पायलट गुट से जुड़े हुए नेता हों या फिर गहलोत गुट से जुड़े नेता, 31 अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार होने की बात कहना शुरू कर चुके हैं.
वर्क-इन-प्रोग्रेस के मायने
राजस्थान में मंत्रिमंडल की खबरों के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होकर ये साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख नहीं बताई जा सकती है. माकन के इस बयान के बीच 'वर्क इन प्रोग्रेस' वाली बात बीती शाम से ही राजधानी जयपुर के सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जोर देने लगी हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जैसे-जैसे विधानसभा सत्र की तारीख 9 सितंबर नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अब कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों की धड़कन तेज हो गई है.
यह भी पढ़ेंःगहलोत ने फिर बोला केंद्र पर हमला...कहा लोगों में फोन टैपिंग का डर है
इसी बीच अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट से जुड़े नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि 31 अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. हालांकि, इन विस्तार की खबरों में छह जिलों में चल रहे पंचायती राज चुनाव और 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा विधानसभा का सत्र रोड़े अटकाता दिख रहा है. ऐसे में माकन का ये कहना कि वर्क-इन-प्रोग्रेस है, तो सभी इसके मायने अपनी सहूलियत के मुताबिक निकाल रहे हैं.
पंचायती राज चुनाव के बीच फेरबदल की संभावना ना के बराबर
वैसे तो राजस्थान के 6 जिलों में फिलहाल पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में इन चुनाव के बीच में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल को सियासी जोड़-तोड़ के लिहाज से सही वक्त नहीं माना जा सकता है. इन 6 जिलों में से किसी जिले के प्रतिनिधित्व को लेकर अगर नाराजगी होती है, तो इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है. कहा जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना विधानसभा सत्र समाप्त होने तक ना के बराबर है, क्योकि फेरबदल के बाद सत्र के दौरान सवालों का जवाब देना सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. पर एक संभावना ये है कि सरकार फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार तक सीमित रहे, ताकि नए मंत्री बनाने का पूरा हो जाये और फेरबदल को बाद के लिये छोड़ दिया जाये.