राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA: एनुअल जनरल मीटिंग में चार जिला संघों को नहीं बुलाने पर क्या बोले वैभव गहलोत - rajasthan news

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एनुअल जनरल मीटिंग में क्रिकेट गतिविधियों को एक बार फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने चार जिला क्रिकेट संघों को मीटिंग में शामिल नहीं करने के पीछे कानूनी अड़चनों की बात कही.

RCA News, vaibhav gehlot
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग

By

Published : Nov 20, 2020, 5:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एनुअल जनरल मीटिंग शुक्रवार को आरसीए एकेडमी में हुई. मीटिंग में प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को एक बार फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई, इसके अलावा आरसीए से जुड़े कई एजेंडो पर भी चर्चा की गई.

आरसीए की एनुअल जनरल मीटिंग

बैठक के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार आरसीए की एजीएम देरी से हुई. बैठक में प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को फिर से शुरू करने को लेकर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की गई है.

पढ़ें:देशभर में जनाधार खो रही कांग्रेस, राजस्थान में भी सत्ता और संगठन के बीच फंसा पेच

वैभव गहलोत ने बताया कि सभी जिला क्रिकेट संघ चाहते हैं कि क्रिकेट गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हों और इसको लेकर सरकार को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दे सकती है. बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार ही खेल गतिविधियां शुरू करने की बात पत्र में कही गई है. इसके अलावा बैठक में जस्टिस शिव कीर्ति सिंह को दोबारा एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

चार जिला संघ रहे बैठक से बाहर

बैठक में चार जिला क्रिकेट संघों को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से न्योता नहीं भेजा गया. इसको लेकर अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि कुछ कानूनी अड़चनों के चलते बूंदी, बांसवाड़ा, भरतपुर और धौलपुर जिला क्रिकेट संघ को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है.

माना जा रहा है कि इन जिला क्रिकेट संघों ने हाल ही में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव करवाए थे. लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई ऑब्जर्वर चुनाव में नियुक्त नहीं किया गया था. जिसके चलते आरसीए इन चुनावों को वैध नहीं मान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details