जयपुर. प्रदेश में 50 नगर निकायों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इसके 1 दिन पहले तक प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन का दौर चलता रहा. हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि गुरुवार रात तक तमाम प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया जाएगा, ताकि शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल कर सके.
भाजपा चुनाव समन्वय समिति में शामिल भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और पार्टी के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के अनुसार लगभग सभी निकायों में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन जिन वार्डों में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सहमति नहीं बनी, उस पर चर्चा चल रही है और वह भी पूरी करके नामों की घोषणा गुरुवार देर रात कर दी जाएगी.