राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को भी जारी रहा निकाय चुनाव प्रत्याशियों के चयन पर मंथन, चुनाव से पहले किया जा रहा जीत का दावा

राजस्थान के 50 नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी रहा. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है, इसलिए गुरुवार रात तक पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

BJP Candidates List for Body Election, Rajasthan Municipal Election 2020
भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को भी जारी रहा निकाय चुनाव प्रत्याशियों के मंथन

By

Published : Nov 26, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 50 नगर निकायों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इसके 1 दिन पहले तक प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन का दौर चलता रहा. हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि गुरुवार रात तक तमाम प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया जाएगा, ताकि शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल कर सके.

भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को भी जारी रहा निकाय चुनाव प्रत्याशियों के मंथन

भाजपा चुनाव समन्वय समिति में शामिल भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और पार्टी के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के अनुसार लगभग सभी निकायों में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन जिन वार्डों में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सहमति नहीं बनी, उस पर चर्चा चल रही है और वह भी पूरी करके नामों की घोषणा गुरुवार देर रात कर दी जाएगी.

पढ़ें-भाजपा मुख्यालय में मनाया गया 71वां संविधान दिवस, बाबा साहब को किया नमन

बगड़ी और गुर्जर के अनुसार मौजूदा चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे यह साफ है कि मौजूदा नगर निकाय चुनाव में भाजपा अपना परचम फहराएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details