जयपुर.भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की. साथ ही सतीश पूनिया ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की 'रक्तदाता परिचय डायरेक्टरी' का भी विमोचन किया.
आगामी कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी की बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की रक्तदाता परिचय डायरेक्टरी का विमोचन किया.
पढ़ें-झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान
भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान ने भविष्य में रक्त की कमी के आपदा प्रबंधन को देखते हुए रक्तदाता परिचय डायरेक्टरी का विमोचन 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया है. कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा प्रदेश रक्तदान सेवा प्रभारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन में किए गए रक्तदान शिविरों एवं 2500 रक्तदाताओं की जानकारी दी गई है.
पढ़ें-Weather Alert: राजस्थान पर आने वाले 48 घंटे भारी, मूसलाधार बारिश की चेतावनी
इसके विमोचन के अवसर पर शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा, प्रदेश भाजपा की नई टीम और प्रदेश के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, माधोराम चौधरी, मुकेश दाधीच, अलका सिंह गुर्जर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.