राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cheap electricity: रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं को डिस्कॉम देने जा रहा झटका...सस्ते में बिजली खरीदने की तैयारी - rooftop solar plants

राजस्थान में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं (Discoms are preparing to buy cheap electricity ) को डिस्कॉम झटका देने की तैयारी में है. डिस्कॉम रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए मिलने वाली बिजली को पहले की तुलना में सस्ती खरीदने का मानस बनाया है. इस संबंध में एक प्रस्ताव भी ऊर्जा विभाग को दिया है.

Discoms are preparing to buy cheap electricity,  setting up rooftop solar plants in Rajasthan
रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं को डिस्कॉम देने जा रहा झटका.

By

Published : Jun 22, 2022, 3:30 PM IST

जयपुर.प्रदेश में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को डिस्कॉम एक और (Discoms are preparing to buy cheap electricity ) झटका देने की तैयारी में है. डिस्कॉम रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए मिलने वाली बिजली की खरीद पहले की तुलना में और सस्ती करने जा रहा है. इस संबंध में डिस्कॉम ने ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा है. उस पर मंजूरी मिली तो उसका सीधा असर प्रदेश के 28 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.

डिस्कॉम अब तक रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं से प्लांट के जरिए जो बिजली का उत्पादन होता था उसे 3 रुपये 14 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदता था. लेकिन अब खरीद की दर 2 रुपए प्रति यूनिट करने का मानस है. इसी को लेकर डिस्कॉम ने ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा है. तर्क दिया गया है कि विद्युत विनियामक आयोग के आदेश में यह साफ तौर पर अंकित है कि ऊर्जा उत्पादन के 5 मेगावाट से ज्यादा क्षमता की बिड में जो भी न्यूनतम दर आए उसी दर पर रूफटॉप सोलर उपभोक्ताओं का भुगतान करें. पिछले वर्ष यह दर 2 रुपये (discom sent proposal to energy department) प्रति यूनिट आई थी. अब इसी तर्क को लेकर डिस्कॉम ने यह प्रस्ताव तैयार करके विभाग को भेजा है.

पढ़ेंः सरकारी भवनों की छतों पर निजी कंपनियां पैदा करेंगी बिजली, 'रेस्को मॉडल' के जरिए लगाए जाएंगे रूफटॉप सोलर प्लांट

सस्ती दर पर बिजली खरीद, लेकिन महंगी दर पर होती है सप्लाईः डिस्कॉम आम उपभोक्ताओं से तो रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए सस्ते दामों में बिजली की खरीद करता है. लेकिन आम उपभोक्ताओं को यही बिजली 7 से 9 रुपये प्रति यूनिट तक की दर पर देता है. स्थिति इससे भी ज्यादा खराब तब होगी जब ऊर्जा विभाग डिस्कॉम का प्रस्ताव मंजूर कर रूफटॉप सोलर प्लांट के उपभोक्ताओं से 3 रूपए 14 पैसे प्रति यूनिट के बजाय 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा. ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत के अनुसार डिस्कॉम के प्रस्ताव से आम बिजली उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि प्रदेश में 612 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्लांट लगे हैं जिससे बिजली मिल रही है.

केंद्र सरकार देता है अनुदानः केंद्र सरकार आम उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर अनुदान देता है. मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रूफटॉप सोलर प्लांट लगाएं और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिले. लेकिन प्रदेश में इसके उल्ट काम हो रहा है. गर्मी का पूरा सीजन निकलने को है तब कहीं जाकर आम उपभोक्ताओं को अनुदान पर नए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाने का काम शुरू हुआ है. वहीं जो लक्ष्य प्रदेश के जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने अपने हाथ में लिया था, उसके पूरा होने की उम्मीद भी अब कम ही रहेगी. क्योंकि सस्ते दाम पर बिजली की खरीद होने पर आम उपभोक्ता रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने मैं कम ही रुचि लेंगे.

पढ़ेंः Rooftop Solar Plant : रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के बावजूद डिस्कॉम दे रहा पूरे बिल, सदन में उठा मामला तो मंत्री ने बताए सुधार के ये तरीके...

12 रुपए प्रति यूनिट तक बाजार से खरीदी है बिजलीः हाल ही में प्रदेश में बिजली संकट के दौरान राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने 12 रुपए प्रति यूनिट की दर से भी बिजली की खरीद बाजार से की है. लेकिन बाजार से महंगे दामों पर बिजली खरीदने वाले डिस्कॉम अपने ही उपभोक्ताओं से रूफटॉप प्लांट के जरिए सस्ती बिजली खरीदने पर आमादा हैं.

ऊर्जा मंत्री से अनुमति के बाद ही मिलेगी हरी झंडीः डिस्कॉम ने फिलहाल प्रस्ताव बनाकर ऊर्जा विभाग को तो भेज दिया है, लेकिन ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से अब तक इस प्रस्ताव को अनुमति नहीं मिली है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के बाद इस प्रस्ताव पर ऊर्जा मंत्री संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details