जयपुर.प्रदेश में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को डिस्कॉम एक और (Discoms are preparing to buy cheap electricity ) झटका देने की तैयारी में है. डिस्कॉम रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए मिलने वाली बिजली की खरीद पहले की तुलना में और सस्ती करने जा रहा है. इस संबंध में डिस्कॉम ने ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा है. उस पर मंजूरी मिली तो उसका सीधा असर प्रदेश के 28 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
डिस्कॉम अब तक रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं से प्लांट के जरिए जो बिजली का उत्पादन होता था उसे 3 रुपये 14 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदता था. लेकिन अब खरीद की दर 2 रुपए प्रति यूनिट करने का मानस है. इसी को लेकर डिस्कॉम ने ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा है. तर्क दिया गया है कि विद्युत विनियामक आयोग के आदेश में यह साफ तौर पर अंकित है कि ऊर्जा उत्पादन के 5 मेगावाट से ज्यादा क्षमता की बिड में जो भी न्यूनतम दर आए उसी दर पर रूफटॉप सोलर उपभोक्ताओं का भुगतान करें. पिछले वर्ष यह दर 2 रुपये (discom sent proposal to energy department) प्रति यूनिट आई थी. अब इसी तर्क को लेकर डिस्कॉम ने यह प्रस्ताव तैयार करके विभाग को भेजा है.
सस्ती दर पर बिजली खरीद, लेकिन महंगी दर पर होती है सप्लाईः डिस्कॉम आम उपभोक्ताओं से तो रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए सस्ते दामों में बिजली की खरीद करता है. लेकिन आम उपभोक्ताओं को यही बिजली 7 से 9 रुपये प्रति यूनिट तक की दर पर देता है. स्थिति इससे भी ज्यादा खराब तब होगी जब ऊर्जा विभाग डिस्कॉम का प्रस्ताव मंजूर कर रूफटॉप सोलर प्लांट के उपभोक्ताओं से 3 रूपए 14 पैसे प्रति यूनिट के बजाय 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा. ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत के अनुसार डिस्कॉम के प्रस्ताव से आम बिजली उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि प्रदेश में 612 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्लांट लगे हैं जिससे बिजली मिल रही है.