जयपुर. प्रदेश में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. पतंगबाजी का भी इस त्यौहार पर विशेष महत्व है. वहीं पतंगबाजी के दौरान बिजली ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए जयपुर डिस्कॉम ने विशेष इंतजाम किए हैं.
बता दें कि 14 जनवरी यानी आज सरकारी अवकाश होने के बावजूद डिस्कॉम ने अपने सभी इंजीनियर व तकनीकी कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं. और यह इंजीनियर तकनीकी कर्मचारी फील्ड में रहकर ही प्राप्त होने वाली बिजली की समस्याओं का तुरंत समाधान कर रहे हैं.
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने पतंगबाजी के दौरान आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खासतौर पर वह छोटी-छोटी बातें ध्यान रखना जिससे विद्युत संबंधी किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके और विद्युत आपूर्ति में बाधा को भी रोका जा सके. गुप्ता के अनुसार धातु से बनी पतंग और मेटल पाउडर कोटेड मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह विद्युत चालक का कार्य करते हैं और विद्युत दुर्घटना की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक है.