राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली संकट के बीच उपभोक्ताओं की शिकायत की डिस्कॉम कर रहा अनदेखी, अवैध कनेक्शन की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं - discom is ignoring complaint

प्रदेश में कोयले की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण बिजली का संकट चल रहा है और उसी के चलते प्रदेश में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली की कटौती भी की जा रही है. हालांकि, इस बीच आम उपभोक्ताओं की ओर से डिस्कॉम में दर्ज कराई जाने वाली अवैध बिजली कनेक्शन की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही. जयपुर के कनकपुरा क्षेत्र की कॉलोनी में कुछ ऐसी ही घटना सामने आई.

electricity crisis in rajasthan
उपभोक्ताओं की शिकायत की डिस्कॉम कर रहा अनदेखी

By

Published : Oct 12, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 3:40 PM IST

जयपुर.मामला कनकपुरा स्थित मां इंद्र करणी विहार बी का है, जहां रहने वाले बिजली उपभोक्ता और निवासियों ने डिस्कॉम में कई बार आसपास के मकानों में हो रही बिजली के अवैध कनेक्शनों की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शिकायत में यह भी बताया गया कि बिजली के पोल से जमीन में तार बिछाकर ये बिजली ली जा रही है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जान को भी खतरा है, क्योंकि इससे तारों के आसपास करंट फैलने की भी संभावना बनी रहती है.

उपभोक्ताओं की शिकायत, डिस्कॉम की अनदेखी

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि खुले में पड़े इन तारों के कारण पूर्व में एक गाय की भी मौत हो चुकी है. जिसकी शिकायत भी डिस्कॉम में की गई और उसके बाद भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं. लेकिन शिकायत दर्ज कराने का मैसेज तो मोबाइल पर आया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर डिस्कॉम ने कुछ नहीं किया.

पढ़ें :कोयला कंपनियों का कोई बकाया नहीं, सरकार कर रही है अग्रिम भुगतान - सीएम गहलोत

डिस्कॉम इंजीनियर खुद को बता रहे अनभिज्ञ, लेकिन स्थानीय निवासी दे रहे शिकायत का सबूत...

उधर इस मामले में संबंधित डिस्कॉम के अधिकारी खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने बकायदा बिजली मित्र एप और फोन के जरिए दर्ज कराई गई इस शिकायत के बाद डिस्कॉम की ओर से आया मोबाइल मैसेज साझा किया है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details