राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के बीच डिस्कॉम ने तेज की प्री-मानसून मेंटेनेंस, गर्मियों में लोड से भी मिली राहत - डिस्कॉम की प्री मानसून मेंटेनेंस

लॉकडाउन के बीच डिस्कॉम ने जयपुर में प्री मानसून मेंटेनेंस का काम तेज कर दिया है. अब तक शहर के आधे से अधिक हिस्से में मेंटेनेंस का काम पूरा किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को असुविधा न हो इसी लिए छोटे-छोटे हिस्सों में शट डाउन कर काम किया जा रहा है. वहीं इस साल लॉकडाउन के कारण गर्मियों में बिजली का लोड भी पिछले साल से कम है.

Discom monsoon maintenance in Jaipur, डिस्कॉम की प्री मानसून मेंटेनेंस, जयपुर में डिस्कॉम का मेंटेनेंस कार्य
डिस्कॉम तेजी से कर रहा मेंटेनेंस का काम

By

Published : May 18, 2020, 5:50 PM IST

जयपुर.कोरोना के संकट के बीच डिस्कॉम ने अपने लाइनों और ट्रांसफार्मरों कि मेंटेनेंस का काम तेज कर दिया है. प्री मानसून मेंटेनेंस का ये काम जून के पहले पखवाड़े के भीतर पूर्ण किए जाने का दावा है. हालांकि मेंटेनेंस के दौरान अलग-अलग इलाकों में किए जा रहे शटडाउन से लोगों को थोड़ी बहुत असुविधा का सामना जरूर करना पड़ रहा है.

डिस्कॉम तेजी से कर रहा मेंटेनेंस का काम

जयपुर डिस्कॉम की ओर से शहर में 50 फीसदी से अधिक इलाकों में मेंटेनेंस का काम पूरा किया जा चुका है. वहीं बचे हुए हिस्सों में इस माह के अंत या अगले महीने के शुरूआत यह काम पूरा करने का दावा है. जयपुर शहर सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जयपुर में ये शट डाउन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच में लिया जा रहा है. इस के चलते लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए छोटे-छोटे हिस्सों में शट डाउन कर मेंटेनेंस का काम कराया जा रहा है.

ये पढ़ें:लॉकडाउन 4.0 के लिए गहलोत सरकार आज जारी करेगी दिशा-निर्देश, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिल सकती है छूट

राजपूत की माने तो इस बार गर्मियों में ज्यादा बिजली का लोड भी नहीं आया. पिछले साल मई में जयपुर में इस समय बिजली का लोड 180 लाख यूनिट प्रतिदिन था, जो अब घटकर महज 132 लाख यूनिट रह गया है. मतलब जयपुर में बिजली के लोड में करीब 48 लाख यूनिट की कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details