राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंधी-तूफान से खराब हुए विद्युत तंत्र को सुचारू करने में जुटी डिस्कॉम, चार जिलों में भारी नुकसान - विद्युत लाइन खराब

जयपुर में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं. ऐसे में प्रदेश के 4 जिलों में विद्युत तंत्र खराब हो गए हैं. वहीं डिस्कॉम ने विद्युत तंत्र में सुधार के लिए काम और तेज कर दिया है. वहीं अगले 2 दिनों में बचे हुए स्थानों पर भी विद्युत तंत्र वापस सुचारू कर दिया जाएगा.

विद्युत लाइन खराब, Power line malfunction
विद्युत तंत्र को सुचारू करने में जुटी डिस्कॉम

By

Published : May 5, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर. शहर में बीते 2 दिनों में मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते प्रदेश के 4 जिलों में विद्युत तंत्र गड़बड़ा गया है. खासतौर पर जयपुर, भरतपुर, करौली और धौलपुर में ऐसे कई हिस्से हैं, जहां अब तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई है. इस बीच डिस्कॉम ने विद्युत तंत्र में सुधार के लिए काम और तेज कर दिया है.

विद्युत तंत्र को सुचारू करने में जुटी डिस्कॉम

जिसके चलते इन चारों जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली की आपूर्ति अब सुचारू कर दी गई है. वहीं अगले 2 दिनों में बचे हुए स्थानों पर भी विद्युत तंत्र वापस सुचारू कर दिया जाएगा. जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने यह जानकारी दी.

पढ़ेंःकोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?

उनके अनुसार 3 और 4 मई को आई आंधी और बरसात से 33kv के 41 फीडर और 11 केवी के 763 फीडर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनके लगभग 7000 पोल और 1400 से वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे जयपुर डिस्कॉम को लगभग 6 करोड़ 58 लाख रुपए की आर्थिक हानि हुई है.

गुप्ता के अनुसार 3 मई से विद्युत कर्मचारी और इंजीनियर युद्ध स्तर पर काम में जुटे हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते संसाधनों की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुप्ता के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान अलवर, करौली, सवाई माधोपुर और जयपुर जिलों में हुआ है.

पढ़ेंःSpecial: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'

उनके अनुसार मंगलवार शाम तक जयपुर भरतपुर, करौली और धौलपुर के अधिकतर क्षेत्रों में लाइने चालू की जा चुकी है. वहीं जिले और सवाई माधोपुर के खंडार क्षेत्र में भी अधिक नुकसान होने के कारण कार्य प्रगति पर है. इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य होने में 1 दिन का समय लगता है. जयपुर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह निगम का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details