राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर चल सकता है अनुशासन का डंडा, मायावती ने बयान को माना गंभीर

अपनी ही पार्टी के खिलाफ पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने वाले उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी की विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर कभी भी अनुशासन का डंडा चल सकता है. बसपा के राष्ट्रीय कन्वीनर राम गौतम ने इस मामले की जांच के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम शीला को इसके निर्देश दिए हैं.

rajendra gudha, rajasthan

By

Published : Aug 2, 2019, 4:58 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ एवं लोक नीति के एकदिवसीय विधायकों के सेमिनार में उस समय हर कोई चौंक गया था जब बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछ डाले थे. उन्होंने कहा था कि बसपा में अधिक पैसे देने वाले को ही टिकट मिलता है. जिसे लेकर गुढ़ा पर पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

राजेंद्र गुढ़ा पर चल सकता है अनुशासन का डंडा

प्रदेश प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष करेंगे प्रेस वार्ता...
बताया जा रहा है कि राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इसे गंभीर माना है और इस मामले में सख्त कार्रवाई के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर राम गौतम को निर्देश दिए हैं. वहीं राम गौतम ने इस संबंध में प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक और बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम शीला मेघवाल को फोन पर निर्देश दिया.

पढ़ें:अजमेर में फिर झमा-झम

क्योंकि शुक्रवार सुबह को यह दोनों ही नेता उदयपुर प्रवास पर थे ऐसे में इनके जयपुर लौटने पर संभवत: इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो सकता है और पार्टी के स्तर पर राजेंद्र गुढ़ा पर किस तरह का एक्शन लिया जाएगा इसका भी एलान होने की संभावना है. शुक्रवार रात 9:00 बजे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने इस मामले में प्रेसवार्ता बुलाई है. संभवत: इसमें पार्टी अपना पक्ष रखेगी और गुढ़ा के खिलाफ लिए जाने वाले एक्शन का एलान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details