जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ एवं लोक नीति के एकदिवसीय विधायकों के सेमिनार में उस समय हर कोई चौंक गया था जब बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछ डाले थे. उन्होंने कहा था कि बसपा में अधिक पैसे देने वाले को ही टिकट मिलता है. जिसे लेकर गुढ़ा पर पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
प्रदेश प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष करेंगे प्रेस वार्ता...
बताया जा रहा है कि राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इसे गंभीर माना है और इस मामले में सख्त कार्रवाई के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर राम गौतम को निर्देश दिए हैं. वहीं राम गौतम ने इस संबंध में प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक और बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम शीला मेघवाल को फोन पर निर्देश दिया.