राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद - jaipur news

कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा से निप+टने के लिए प्रदेश का आपदा प्रबंधन विभाग आगे आया है. विभाग ने 99 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी उपकरण और संसाधन के लिए, तो प्रदेश के जिला कलेक्टरों को दिए 8 करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही विभाग प्रदेश की 16022 लोगों को रोज भोजन खिला रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कोरोना संक्रमण की आपदा में आया आपदा प्रबंधन विभाग आगे

By

Published : Apr 6, 2020, 11:41 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब राजस्थान दिन-ब-दिन जूझता हुआ नजर आ रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 301 हो गई है. तो वहीं सरकार की ओर से भी इससे निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

बात करें राजस्थान के आपदा और राहत बचाव विभाग कि तो इस विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे को अपने कोष में से 99 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

कोरोना संक्रमण की आपदा में आया आपदा प्रबंधन विभाग आगे

प्रदेश के आपदा एवं राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि उनके विभाग ने मेडिकल विभाग को 99 करोड़ रुपए देते हुए यह कहा है कि चाहे प्रदेश में कहीं से भी आईसीयू बेड, वेंटिलेटर खरीदने हो वह खरीदे जाएं. इसके साथ ही सैनिटाइजर और अन्य कोरोना वायरस से बचने के संसाधन हो उन्हें खरीदा जाए. इसमें अगर और फंड की आवश्यकता होगी तो वह भी विभाग उपलब्ध करवाएगा.

पढ़ेंःExclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक

वहीं मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि तमाम जिला कलेक्टर को यह कह दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे गांव की जिम्मेदारी ना मानकर प्रशासन उसे अपनी जिम्मेदारी माने. इसके लिए प्रदेश के 33 जिला कलेक्टरों को 8 करोड़ रुपए की राशि आपदा नियंत्रण विभाग ने उपलब्ध करवाई है.

पढ़ेंःचितौड़गढ़ में 3500 जरूरतमंदों को भोजन कराकर मनाई महावीर जयंती

साथ ही जिला कलेक्टरों को यह कहा है कि वह बीडीओ ओर इओ को पाबंद करें कि जिन्हें भी गांव में रखा गया है. उनका खाने-पीने और रहने का बोझ गांव पर न पड़ने दें, बल्कि प्रशासन उठाए. वहीं आपदा राहत मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के 16022 लोगों को रोजाना इसी विभाग की ओर से भोजन और अन्य सामग्री का इंतजाम करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details