राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में 'संजीवनी' बनी मनरेगा योजना, दो महीने में 6,633 दिव्यांगों को मिला काम - जयपुर में मनरेगा

कोरोना काल में मनरेगा योजना दिव्यांगों के लिए संजीवनी बनी हुई है. पिछले दो महीनों में 6,633 दिव्यांगों को मनरेगा में काम मिला है, जबकि पिछले पूरे साल में 18,319 दिव्यांगों को काम मिला था. वहीं, विभाग की ओर से दिव्यांगों को 25 कार्यों में अलग से रिजर्वेशन दिया जा रहा है.

Disabled laborers in MNREGA, MNREGA in Jaipur
कोरोना काल में दिव्यांगों के लिए संजीवनी बनी मनरेगा योजना

By

Published : Jun 5, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 12:41 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण कॉल में लॉकडाउन से लोगों के काम धंधे ठप हो गए हैं. प्रवासी श्रमिक बड़ी तादाद में राजस्थान लौटे हैं. ऐसे में राजस्थान में मनरेगा सभी के लिए संजीवनी बना हुआ है. इस समय 48 लाख लोगों को मनरेगा में काम राजस्थान में मिला हुआ है, जो देश में सबसे ज्यादा है.

कोरोना काल में दिव्यांगों के लिए संजीवनी बनी मनरेगा योजना

मनरेगा से प्रवासी श्रमिक ही नहीं, लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए लोगों को भी राहत मिल रही है, साथ ही दिव्यांग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं. हालांकि मनरेगा में ज्यादातर वो काम होते हैं, जिसमें शारीरिक क्षमता का होना आवश्यक है. लेकिन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए खास गाइडलाइन बनाई गई है, ताकि उन्हें भी मनरेगा से लाभ मिल सके.

पढ़ें-जयपुर: मांग नहीं होने के चलते कृषि जिंस के भाव स्थिर

मस्टररोल इंचार्ज के काम में दिव्यांगों के लिए रिजर्वेशन किया जाना हो, या मनरेगा में काम कर रहे कर्मियों को पानी पिलाने का या नर्सरी के लिए काम. ऐसे करीब 25 एक्टिविटीज को दिव्यांगों के लिए रिजर्व किया गया है. पिछले साल 18,319 दिव्यांग काम कर रहे थे, जबकि 2 महीने अप्रैल और मई में ही 6,633 दिव्यांगो को मनरेगा में काम मिल चुका है. मार्च तक यह आंकड़ा पिछले साल से कहीं ज्यादा होगा.

पढ़ें-चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

कोरोना काल में जहां आम आदमी रोजगार की समस्या से जूझ रहा है. उनके बीच में जिस तरह से दिव्यांगों को मनरेगा में विशेष रियायतें देकर काम दिया जा रहा है. उनसे उनके लिए बड़ी राहत हो रही है. दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं को लेकर शिकायत तो रहती है, लेकिन इसके साथ ही वो यह भी कहते नजर आते हैं कि मनरेगा नहीं होता तो उन्हें एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती. ऐसे में कम संख्या में ही सही, लेकिन दिव्यांगों के लिए मनरेगा एक संजीवनी साबित हो रही है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details