राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

DRI Big Action in Jaipur : राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 52 लाख का सोना...प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था यात्री - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर में डीआरआई राजस्थान ने (DRI Big Action in Jaipur) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने सोना तस्करी के बड़े नेक्सस का खुलासा किया है. डीआरआई की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर 6 गोल्ड बिस्किट के साथ यात्री को पकड़ा है.

one kg gold caught at jaiur railway station
जयपुर रेलवे स्टेशन सोना तस्करी का मामला

By

Published : Apr 1, 2022, 6:49 PM IST

जयपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय राजस्थान ने शुक्रवार को गोल्ड तस्करी का बड़ा (Gold Smuggling at Jaipur Railway Station) खुलासा किया. विभाग के अधिकारियों ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आए एक यात्री से 52 लाख रुपये की कीमत का एक किलो सोना बरामद किया. यात्री के रेक्टम (प्राइवेट पार्ट) से 6 गोल्ड बिस्किट बरामद किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

डीआरआई की टीम ने यात्री को पकड़कर सोना तस्करी और सोने के बारे में पूछताछ की तो यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. आमतौर पर देखा जाता है कि विदेश से आने वाले यात्री ही रेक्टम के जरिए सोना तस्करी करते हैं, लेकिन इस बार ट्रेन के जरिए रेक्टम में सोना छुपाकर यात्री सोना लाया है. डीआरआई की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सोना कहां पर पहुंचाना था, सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां से सोना लाया गया था. पूछताछ के दौरान सोना तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें :DRI Big Action in Jaipur: सूडान के यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिले 6.5 करोड़ मूल्य के ड्रग कैप्सूल, SMS ले जाकर निकलवाए 77 कैप्सूल

जयपुर एयरपोर्ट पर भी सोना तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं :आए दिन एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले (Gold Smuggling at Jaipur Airport)सामने आते हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर ज्यादातर सोना तस्करी के मामलों में यात्री रेक्टम में सोना छिपाकर लाते हुए पकड़े गए थे. विदेशों से सोना तस्करी करके लाने के मामले देखे जाते हैं, लेकिन इस बार ट्रेन से भी सोना तस्करी का मामला पकड़ा गया है.

पढे़ं :Gold Smuggling at Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री गिरफ्तार, अंडर गारमेंट्स में छुपाकर लाई थी 35 लाख का सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details